संविधान शिल्पी व नगीना सांसद पर अमर्यादित भाषा बोलने वाले ग्राम पंचायत सचिव हृदेश पांडे के खिलाफभीम आर्मी ने खोला मोर्चा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कम्पिल / फर्रूखाबाद :- आजाद समाज पार्टी का बैनर देखकर आपा खो गया ग्राम पंचायत अधिकारी नगीना सांसद व बाबा साहब के लिए बकने लगा गाली, विरोध करने पर ग्रामीण को जाति सूचक गालियां दी। भीड़ बढ़ती देख मौके से निकल भगा सचिव।जिलाध्यक्ष के साथ थाना पहुंच कर ग्रामीण ने दी लिखित शिकायत।
क्षेत्र के गांव भैंसार निवासी जबर सिंह ने बताया कि आजाद समाज पार्टी के जिला संयोजक जयद्रथ कुमार ,जिला सहसंयोजक रजनीश गौतम, धर्मेन्द्र कश्यप,तहसील संयोजक सादिक खान, कानपुर मंडल संगठन सचिव अभिषेक राव बौद्ध ,राकेश कुमार ,पीयूष ,डॉक्टर मानसिंह, डॉ विपिन गौतम, पवन, सुखबीर, जिला मीडिया प्रभारी अटल आजाद, अरविंद आदि लोगो के साथ थाना कम्पिल पहुंचे और थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्य को लिखित तहरीर दी जिसमें कहा गया है कि बुधवार दोपहर बारह बजे ग्राम पंचायत सचिव हृदेश पांडे किशोर कार्य से आए थे दरवाजे के पास आजाद समाज पार्टीजी का बैनर लगा था उसे देख हृदेश पांडे की त्यौरी चढ़ गई और नगीना सांसद चंद्रशेखर उर्फ रावण व बाबा साहब के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहा था। जिसका मैने विरोध किया तो मुझे भी जाति सूचक गालियां देने लगे। तेज आवाज सुन अन्य लोग भी आ गए तो मौका पाकर ग्राम पंचायत सचिव हृदेश पांडे निकल भागा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
