महिला को पिलाई शराब फिर सिर पर वार ,प्राइवेट पार्ट में हाथ डाल खींच लीं अतड़ियां

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
फतेहपुर :- जिले में निर्भया कांड जैसा एक मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने शादीशुदा महिला को झाडि़यों में ले जाकर पहले शराब पिलाई फिर पत्थर से कूचकर उसकी हत्या कर दी।
दरिंदगी यहीं नहीं थमी। आरोपी ने महिला के प्राइवेट पार्ट में हाथ डालकर उसकी अतड़ियां खींच लीं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि महिला ने जहर देकर उसकी पिता की हत्या की थी जिसका बदला लेने के लिए उसने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। हालांकि उसने रेप से इनकार किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस प्रम प्रसंग के एंगल से भी मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के मुताबिक किशनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला सोमवार की शाम अपने पड़ोसी कथित प्रेमी सर्वेश निषाद के साथ बाजार गई थी। हालांकि वह वापस घर नहीं लौटी। मंगलवार को ग्रामीणों ने दमहा स्थित नाले के पास झाड़ियों में महिला का शव देखा तो हड़कंप मच गया। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
सिर पर किया वार, प्राइवेट पार्ट में हाथ डालकर …
पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह सूचना मिली कि एकडला के पास जंगल में किसी महिला का शव पड़ा है। फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। महिला की पहचान 28 वर्षीय नीतू देवी पत्नी इंद्रसेन यादव के रूप में हुई। जांच में पता चला कि सोमवार शाम नीतू, उसके पति और पड़ोसी युवक सर्वेश निषाद ने शराब पी थी। बाद में महिला सर्वेश निषाद के साथ सब्जी लेने किशनपुर कस्बा गई थी। सुबह जब सर्वेश सूचना देने आया तो हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई।
उसने कबूला कि किशनपुर कस्बे से सब्जी, मांस, कोल्डड्रिंक खरीदने के बाद दोनों ने दमहा नाले के पास जंगल में दोबारा शराब पी। उसे आशंका थी कि उसके पिता को महिला ने ही जहर देकर मार दिया था। इसी बदले की भावना में उसने नीतू की हत्या कर दी। पूछताछ में जब उसने नृशंसता की दास्तां बयान की तो एकबारगी पुलिस भी हैरत में पड़ गई।
उसने बताया कि उसके उपर हैवान सवार था। उसने नीतू के प्राइवेट पार्ट में हाथ डालकर उसके अंदर की अतड़ियां तक निकाल लीं। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर शराब की खाली शीशी, पानी के पाउच और नमकीन पड़ी मिली है। महिला के चेहरे, प्राइवेट पार्ट पर चोट और मांस का लोथड़ा पड़ा था। पति की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर सर्वेश को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
