संविधान शिल्पी व नगीना सांसद को गाली देने वाले सचिव हृदेश पांडे ने हाथ जोड़कर मांगी माफी

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कायमगंज / फर्रूखाबाद :- संविधान शिल्पी और नगीना संसद को गाली देने वाला रसूखदार ग्राम पंचायत सचिव ने अपने को फंसता देख थाने भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं से हाथ जोड़ कर मांगी माफी।
आपको बता दें कि विगत दिवस क्षेत्र के गांव भैंसार निवासी जबर सिंह के साथ आजाद समाज पार्टी के जिला संयोजक जयद्रथ कुमार ,जिला सहसंयोजक रजनीश गौतम, धर्मेन्द्र कश्यप,तहसील संयोजक सादिक खान, कानपुर मंडल संगठन सचिव अभिषेक राव बौद्ध ,राकेश कुमार ,पीयूष ,डॉक्टर मानसिंह, डॉ विपिन गौतम, पवन, सुखबीर, जिला मीडिया प्रभारी अटल आजाद, अरविंद आदि लोगो के साथ थाना कम्पिल पहुंचे और थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्य को लिखित तहरीर दी जिसमें कहा गया है कि बुधवार दोपहर बारह बजे ग्राम पंचायत सचिव हृदेश पांडे किशोर कार्य से आए थे दरवाजे के पास आजाद समाज पार्टीजी का बैनर लगा था उसे देख हृदेश पांडे की त्यौरी चढ़ गई और नगीना सांसद चंद्रशेखर उर्फ रावण व बाबा साहब के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहा था। जिसका मैने विरोध किया तो मुझे भी जाति सूचक गालियां देने लगे। तेज आवाज सुन अन्य लोग भी आ गए तो मौका पाकर ग्राम पंचायत सचिव हृदेश पांडे निकल भागा। जिसके बाद थाना प्रभारी ने दबंग रसूखदार ग्राम पंचायत सचिव हृदेश पांडे को थाने बुलाया था जहां अपने को फंसता देख सभी के सामने हाथ जोड़कर अपनी गलती की माफी मांगने लगा। सूत्रों की मानें तो प्रशासन ने माफी मांगने का वीडियो बनाने से मना कर दिया था। उस समय वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने मुस्करा कर माफी मांगने पर पांडेय को बहुत जलील किया। जिसके बाद अपनी गलती को महसूस कर चेहरा उतार कर माफी मांगी और भविष्य में पुनरावृत्ति न करने की बात कही।
कोई आम आदमी होता तो दर्ज हो जाता एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज
रसूखदार दबंग ग्राम पंचायत सचिव हृदेश पांडे जो कई वर्षों से लगातार अपनी अच्छी राजनीतिक पकड़ के चलते कायमगंज ब्लॉक में नौकरी कर रहे हैं। अपने रिश्तेदारों व निजी फर्म में लाखों रुपए का गबन में फंसने के बाद भी रूतबा कम नहीं हुआ। जिसके चलते किसी को भी जलील करने की आदत सी हो गई है। माफी मांगने के बाद लोगों का कहना था कि सरकारी नौकरी वाला है इसलिए प्रशासन ने माफी मंगाकर मामला रफा दफा कर दिया। यही कोई आम होता तो एससी एसटी में मुकदमा लिख गया होता।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
