नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9616953133 / 8318645910,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , गंगा व ग्राम समाज की भूमि पर हो रहे कब्जे, पुलिस नहीं सुन रही फरियाद – V News Live24

V News Live24

Latest Online Breaking News

गंगा व ग्राम समाज की भूमि पर हो रहे कब्जे, पुलिस नहीं सुन रही फरियाद

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

– सर्वाधिक शिकायतें पुलिस व राजस्व विभाग की
– कई अधिकारियों ने अपनी जगह भेजे मातहत,एसडीएम की चढ़ी त्यौरी
कायमगंज / फर्रूखाबाद :- सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोज एसडीएम अतुल कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुईं। जिसमें 101 शिकायती प्रार्थना पत्र आए जिनमें 11 फरियादियों को समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। कई अधिकारियों के नदारद होने पर बाबुओं को दिखाया बाहर का रास्ता।


सम्पूर्ण समाधान दिवस में सर्वाधिक शिकायतें पुलिस विभाग की 33, राजस्व विभाग की 28, विकास विभाग की 16, आपूर्ति विभाग की 05, चिकित्सविभाग की 02, विद्युत विभाग की 09 , अन्य 08 शिकायती प्रार्थना पत्र आए हैं। ग्राम घसिया चिलौली निवासी अनूप कुमार, नीरज, सुधीर कुमार सिंह, राम आसरे, ओमकार आदि ने शिकायत की कि ग्राम समाज की भूमि पर मकान, चबूतरा आदि का निर्माण करा लिया है। मोहल्ला पटवनगली निवासी राजेश कटियार ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाया गया है कई बार शिकायत करने के बाद भी मोटी केबिल नहीं लगाई है। गांव आखूनपुर निवासी रवित कुमार ने कहा गांव की गलियों में कीचड़ भरा पड़ा हैं नालियां गंदगी से बजबजा रही हैं। मोहल्ला इंद्रा नगर झील निवासी रेनू ने अनुसार बिजली विभाग के कर्मचारियों व ठेकेदार के कर्मचारियों ने दस हज़ार रूपए की वसूली की किन्तु लाइन में कोई सुधार नहीं किया गया है। कुछ कनेक्शन धारकों की केबल मकान की सरिया पर डाल दी है। मोहल्ला पृथ्वी दरवाजा निवासी रामचन्द्र ने दी गई शिकायत में कहा गया है कि नगर में ब्राह्मण संस्कृत पाठशाला की दुकान पर किराएदार है उसमें रहने वाली एक महिला ने दुकान की छत की बाउंड्री तोड़ दी विरोध करने पर गंदी गंदी गालियां देती है।
गांव गुटौटी दक्षिण निवास ने शिकायत की गांव के एक युवक द्वारा गंगा की भूमि पर कब्जा करने की शिकायत की। इस अवसर पर तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, क्षेत्राधिकारी संजय कुमार वर्मा सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

सभागार में अधिकारियों ने भेजे मातहत,एसडीएम की चढ़ी त्यौरी

संपूर्ण समाधान के अवसर पर एसडीम ने उपस्थिति रजिस्टर देखा तो कई अधिकारी नदारद उनकी जगह पर बाबू, सुपरवाइजर दिखाई दिए जिस पर एसडीएम की त्यौरी चढ़ गई। उन्होंने एस ओ नवाबगंज,ईओ नवाबगंज जे ई, ए ई जल निगम एडीओ कोआपरेटिव, डूडा कार्यालय आदि संबंधित विभागों के नदारद अधिकारियों के लिए स्पष्टीकर जारी करने के निर्देश दिए। वहीं सभागार में मौजूद स्वास्थ्य विभाग के आर्थमेडिक, जल निगम के सुपरवाइजरों को सभागार से बाहर निकल जाने के निर्देश दिए, एसडीम ने वहां मौजूद अधिकारियों से कहा कि जो लोग सम्पूर्ण समाधान दिवस में चार घंटे का समय नहीं दे सकते वह जनता के साथ न्याय कैसे करते हैं। हम लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]