नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9616953133 / 8318645910,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की खबरों को प्रकाशित करने पर जेई व एसडीओ ने पत्रकार पर लिखाया झूठा मुकदमा – V News Live24

V News Live24

Latest Online Breaking News

बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की खबरों को प्रकाशित करने पर जेई व एसडीओ ने पत्रकार पर लिखाया झूठा मुकदमा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

कायमगंज / फर्रूखाबाद :- बिजली विभाग के जेई व एसडीओ ने सांठ – गांठ कर विभाग की खबरें प्रकाशन करने वाले पत्रकार पर झूठा बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया। कई शिकायतें करने के बाद भी विभाग अपनी गलती सुधारने की जगह विभाग के सक्रिय दलालों से पत्रकार को समझौता करने का दबाव दिलवा रहे हैं।
क्षेत्र के गांव कटरा रहमत खा मोहल्ला भुढ़िया निवासी पत्रकार शाहनवाज खां पुत्र रऊफ खां ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि उसके पिता के नाम ग्रामीण विद्युत कनेक्शन वरझाला फीडर है जिसका अकाउंट नंबर 8423325000 है । 13 अगस्त 2025 को विद्युत विभाग के एसडीओ विनोद कुमार तथा जेई शहरी जावेद ने बिना नोटिस जारी किए पिता के नाम वैध विद्युत कनेक्शन को अवैध कनेक्शन दिखाकर बंद घर में घुसकर केविल काटकर अपने साथ ले गए थे। वार्ता करने पर एसडीओ विनोद कुमार एवं जेई शहरी जावेद ने कार्यालय में आकर बात करने की बात कही और समाचार प्रकाशित होने पर देख लेने की धमकी दी थी । जिस दिन विद्युत कनेक्शन काटा गया उससे पूर्व उसके पिता को हार्ट अटैक पड़ गया था तो पूरा परिवार पिता को लेकर फर्रुखाबाद के एक निजी चिकित्सक के यहां गया हुआ था। चूंकि विद्युत विभाग व्याप्त भ्रष्टाचार से संबंधित कुछ खबरें प्रकाशित की गई थीं ।जिससे बौखलाए , खुन्नस खाए एसडीओ विनोद कुमार एवं जेई शहरी जावेद ने पत्रकार शाहनवाज खां के नाम झूठ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कर दिया ताकि पत्रकार की सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हो जाए। सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल होने से पत्रकार काफी परेशान व आहत है। फिर भी आए दिन एसडीओ व जेई उसे प्रताड़ित कर रहे हैं । उसने जिलाधिकारी से उच्च अधिकारियों द्वारा जांच करवा कर मुकदमा समाप्त करने एवं उसके पिता का काटा गया कनेक्शन जुड़वाने के साथ- साथ अधिकारियों पर कार्यवाही की बात कही है। आपको बता दें कि यह वही कायमगंज का बिजली विभाग है जिस विभाग के अजब गजब करनामें अक्सर हाई लेवल पर चर्चा का विषय बने रहते हैं। इससे पूर्व यहां के एसडीओ व जेई द्वारा लाखों रुपए का गवन किया जा चुका है। सूत्रों की मानें तो बिजली मीटर रीडर द्वारा अत्यधिक रीडिंग भरवा कर उपभोक्ताओं को परेशान किया जाता है । बाद में उनसे धन उगाही की जाती है किसी का भी कनेक्शन बिना नोटिस दिए काट दिया जाता है और विभाग में सक्रिय दलाल उनसे धन उगाई कर अधिकारियों के माध्यम से प्रति महीने लाखों रुपए कमाते हैं। वहीं वास्तव में एसडीओ व जेई नगर के कई बड़े कारखाने में बिजली की लाखों रुपए की चोरी कर कर अच्छी खासी मोटी रकम की वसूली करते हैं । लेकिन गरीब पर जरा भी बकाया है तो उसका शोषण करने में बिजली विभाग के दलाल ,अधिकारी अपना भोकाल उसको दिखा देते हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]