बीस दिनों से अचेत सा पड़ा युवक, मानवीय संवेदनाएं तार – तार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कायमगंज / फर्रूखाबाद :- बीस दिनों से अस्पताल के जीने के नीचे अज्ञात व्यक्ति लावारिश अवस्था में पड़ा हुआ है। अस्पताल से तीन बार पुलिस को मेमो भेजा गया किन्तु पुलिस ने भी कोई पहल नहीं की। वहीं दिनों दिन युवक की हालत गम्भीर दिखाई दे रही है।
किसी शायर ने कहा है कि जीवन को सरल समझते हैं लोग,
मरने से अब कहाँ डरते हैं लोग।
चंद पैसे में अक़सर बिक जाते हैं,
ख़ुद को फ़िर भी इंसान कहते हैं लोग।
मानवीय संवेदना का कुछ पता नहीं,
ख़ुद को ही रब समझते हैं लोग। आपको बता दें कि 24 अगस्त 2025 को ग्राम महादेवपुर पचरोली के प्रधान अनिल कुमार ने एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में 108 एंबुलेंस से सीएचसी कायमगंज में उपचार के लिए भर्ती कराया था। जिसको अस्पताल में छोड़कर वह चले गए।
हालत गम्भीर होने पर चिकित्सक ने उसे रेफर किया तो पता चला कि प्रधान उसे छोड़कर अपनी जिम्मेदारी का पल्ला झाड़ चले गए। चिकित्सक ने अज्ञात युवक मामले का मेमो पुलिस को भेजा। पर पुलिस ने कोई संज्ञान नहीं लिया। अस्पताल कर्मियों ने प्रथम उपचार के बाद उसे अस्पताल के बाहर बने जीने के नीचे लिटा दिया। तब से वह वहीं पड़ा हुआ है। दिनांक 01 सितम्बर को पुलिस को फिर मेमो भेजा गया ताकि उसे लोहिया भिजवाया जा सके लेकिन पुलिस ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। व्यक्ति की हालत दिन पर दिन गम्भीर होती देख अस्पताल कर्मियों ने 10 सितंबर को तीसरी बार फिर मेमो भेजा किंतु पुलिस का फिर वही अमानवीय चेहरा सामने आया और अज्ञात व्यक्ति की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। जबकि दिनों दिन उसकी हालत गंभीर होती जा रही है। अस्पताल कर्मियों का कहना है कि एंबुलेंस से लोहिया भिजवाने के लिए कोई तीमारदार चाहिए होता है। हालांकि यहां कई अधिकारी आस – पास हैं चाहे तो किसी भी संस्था को इस कार्य के लिए या अन्य किसी को निर्देशित कर सकते हैं। लेकिन किसी का कोई मानवीय चेहरा अभी तक नज़र नहीं आया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
