भगवान श्रीराम की बारात में बार बालाओं ने लगाए अश्लील गानों पर ठुमके , जमकर चले बेल्टें – डंडे, लात – घूंसें

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कायमगंज / फर्रूखाबाद :- मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बारात में बार- बालाओ ने जमकर ठुमके लगाए। बार बालाओं के नृत्य को लेकर कई जगहों पर हुईं मारपीट की घटनाएं।
मंगलवार रात शहर में शिवाला भवन से नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए राम बारात निकाली गई। इसमें आम जनता भी आमंत्रित थी लेकिन दर्शकों की भीड़ बढ़ाने की वजह से आयोजकों ने अलग ही तरीका निकाला। उन्होंने बार बालाएं बुलाईं जो अश्लील गानों पर देर रात नाचती रहीं। उन्हें देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और प्रमुख मार्गों पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। देखने वालों में बच्चे भी शामिल थे लेकिन रामलीला कमेटी ने तब भी डांस नहीं रुकवाया। मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाने वाले श्रीराम की बारात में अश्लील डांस के लिए बार बालाओं के ठुमके लगवाने के सवाल पर रामलीला कमेटी के लोग कोई भी जवाब देने से बचते रहे। इस दौरान राम बारात के साथ चल रहे पुलिसकर्मी भी मूक बने रहे। कई जगहों पर बार बालाओं पर नोट न्यौछावर को लेकर विवाद की स्थिति बन गईं। पुरानी गल्ला मंडी में तो उस समय हद हो गई जब दो गुटों के बीच मारपीट, बेल्टें और डंडे चलने लगे जिससे भीड़ में एक पल को अफरा तफरी का माहौल हो गया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
