नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9616953133 / 8318645910,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , आधार अपडेट, घर बैठे सेवा के लिए सात सौ रूपए – V News Live24

V News Live24

Latest Online Breaking News

आधार अपडेट, घर बैठे सेवा के लिए सात सौ रूपए

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

फर्रुखाबाद :- आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर जैसी जानकारी अपडेट करना अब पहले से महंगा हो गया है। अब घर बैठे सेवा के लिए 700 रुपये देने होंगे।

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने आधार से जुड़ी विभिन्न सेवाओं का शुल्क बढ़ा दिया है। नए नियम एक अक्तूबर 2025 से लागू हो गए हैं। यह 30 सितंबर 2028 तक प्रभावी रहेंगे।

यूआईडीएआई की बेवसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार अब बायोमीट्रिक अपडेट जैसे फिंगरप्रिंट, आईरिस या फोटो बदलने पर 100 रुपये की जगह 125 रुपये लगेंगे। वहीं डेमोग्राफिक अपडेट (नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर) व डॉक्यूमेंट अपडेट के लिए 75 रुपये देने होंगे। यूआईडीएआई ने बच्चों को राहत दी है। 5 से 7 वर्ष और 15 से 17 वर्ष की उम्र में बायोमीट्रिक अपडेट एक बार बिल्कुल मुफ्त रहेगा। साथ ही 7 से 15 वर्ष तक की उम्र के बच्चों की बायोमीट्रिक फीस 30 सितंबर 2026 तक माफ कर दी गई है। वहीं पांच से सात वर्ष के बच्चों का नया आधार बनवाने पर कोई भी फीस नहीं लगेगी।

अगर कोई व्यक्ति घर बैठे आधार अपडेट कराना चाहता है, तो इसके लिए 700 रुपये (जीएसटी सहित) देना होगा। उसी घर में अन्य सदस्य भी यह सेवा लेना चाहें तो प्रत्येक अतिरिक्त व्यक्ति पर 350 रुपये का शुल्क लगेगा। यह शुल्क सामान्य फीस से अलग होगा। डाक अधीक्षक डीएन पांडेय ने बताया कि आधार सेवा के लिए शुल्क बढ़ाया गया है। नाम, पता, फोन नंबर, जन्मतिथि बदलने पर अब कार्ड धारक को ज्यादा शुल्क देना होगा।

रंगीन प्रिंट भी महंगा
आधार की कलर कॉपी या प्रिंटआउट अब 40 रुपये (2025–28) और 50 रुपये (2028–31) में मिलेगा। जबकि ऑनलाइन एड्रेस अपडेट 14 जून 2026 तक निशुल्क रहेगा। इसके बाद सर्विस सेंटर पर वही अपडेट कराने पर 75 रुपये चुकाने होंगे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]