महिला की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कायमगंज/फर्रुखाबाद :- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई। मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
क्षेत्र के गांव अताईपुर जदीद निवासी उमेश पुत्र राम अवतार की पत्नी अंजलि 20 वर्ष की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष से पहुंचे परिजनों का आरोप है कि महिला को मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया। महिला चार माह की गर्भवती थी। मृतका अंजलि की मां रीना देवी पत्नी राम किशोर निवासी सरैया थाना मिर्जापुर जिला शाहजहांपुर ने बताया कि बीती शाम मेरी बेटी का फोन आया था कि उसके पति ने उसके साथ मारपीट की है उसकी हालत खराब है । तुम लोग यहां आ जाओ गुरूवार सुबह जब हम लोग गाड़ी करके लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद पहुंचे तो यह लोग नहीं मिले इसके बाद हम लोग अताईपुर पहुंचे तो मेरी बेटी का शव कमरे में पड़ा था। शोर शराबा होने पर घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। किसी व्यक्ति द्वारा कोतवाली कायमगंज को घटना की सूचना दी गई । मौके पर एसआई शिव कुमार अपने हमराह के साथ पहुंचे और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इधर मृतक महिला की सास सुमन देवी पत्नी राम अवतार का कहना था की बीती शाम उसके पेट में दर्द हुआ था इसके बाद उसे एक प्राइवेट डॉक्टर को दिखाया गया। लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो हम लोग लोहिया अस्पताल लेकर गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसके शव को हम घर ले आए। बहरहाल जो भी हो महिला की मौत के बाद ससुराल पक्ष से आए लोगों का रो रो कर बुरा हाल था घर के बाहर कोहराम मचा हुआ था। लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे थे। मृतक महिला के परिजनों ने लिखित तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
