मवेशी खोलने गए चोरों ने पशुपालक को नशा देकर मारपीट कर किया घायल

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कायमगंज / फर्रूखाबाद :- विगत कुछ दिनों से कोतवाली क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। कहीं बंद घरों को चोर अपना निशाना बना रहे हैं तो कही पशुपालको के मवेशियांे को चोरी करने का प्रयास कर रहे हैं। असफल होने पर चोरों ने पशुपालक को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया।
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव झब्बूपुर में शुक्रवार-शनिवार की रात पांच-छः अज्ञात असलहाधारी मवेशी चोरों ने लेखपाल कश्यप (65) पुत्र केदार सिंह के दरवाजे पर बंधे मवेशियों को खोलकर पिकअप पर चढ़ाने का प्रयास कर रहे थे। उसी समय लेखपाल की पुत्री वैष्णो जाग गई। उसने देखा कि उसके पिता अचेत अवस्था में पड़े हुए हैं और असलहाधारी चोर उसके मवेशी खोलकर पिकअप पर चढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। उसने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। जिससे घर के अन्य परिजन व आस-पास के लोग जाग गए। मौके की नजाखत देख चोर मवेशी छोड़कर भाग गए। लेखपाल की पुत्रवधू सुमन ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके ससुर को कुछ नशा दे दिया था। जिसका विरोध करने पर उनके साथ असलहा के बटो से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया नशे के कारण वह अचेत होकर गिर पड़े। सुबह चार बजे डायल 112 मौके पर पहुंची। घायल लेखपाल को कोतवाली पहुुंचकर शिकायत पंजीकृत कराने की सलाह दी है।
लेखपाल के घर के पास खडी होती है पिकेट
लेखपाल की पुत्रवधू सुमन ने बताया कि डायल 112 पुलिस की पिकेट उसके घर के पास ही खड़ी रहती है। चुनाव के समय से वह कम आ रही है। जिसका असलहाधारी चोरों ने फायदा उठाया और मवेशी खोलने का प्रयास किया।
सीसीटीवी फुटेज के बाद चोरो से दूर पुलिस
नगर के मोहल्ला कुकीखेल में 17 मई की रात एक ही रात में तीन घरों के ताले तोड़कर अज्ञात असलहाधारी बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया था। लेकिन एक गृहस्वामी के जाग जाने पर वह भाग गए थे। वहीं चार मई को एसएनएम इंटर कालेज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार दुबे निवासी पटवनगली ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी कि उनके बंद घरों में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। दोनों घटनाओं में चोरो के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त होने के बाद भी पुलिस अभी तक किसी भी चोर को नहीं पकड़ सकी ।
क्षेत्र में फैल रहा दहशत का माहौल
विगत कुछ दिनों से कोतवाली क्षेत्र में चोरों का आंतक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जिससे क्षेत्र में लोगों की रातों की नींद खराब हो रही हैं। आम लोगों की जुबान पर यह कहते सुना जा रहा है। कि लगता है कि प्रशासन का खौफ इन चोरों में नहीं है कहीं न कहीं यह लोग घटना को अंजाम देने का लगातार प्रयास कर रहे हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
