खनन के ट्रैक्टर से कुचलकर उतारा सिपाही को मौत के घाट

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
फर्रुखाबाद / नवाबगंज :- बीती रात खनन के ट्रैक्टर को पकड़ने गये सिपाही पर माफिया के गुर्गों नें ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया। हालत गंभीर होनें पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। जहाँ उसकी मौत हो गयी।
जनपद बिजनौर के चाँदपुर दरबण निवासी 24 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र जसबंत सिंह 2021 बैच का पुलिस कांस्टेबल था । भर्ती होने के बाद उसने फतेहगढ़ में ही ट्रेनिग पूर्ण कर वर्तमान में उसकी तैनाती थाना नवाबगंज में थी। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात थाना पुलिस को जानकारी मिली कि नगला चन्दन के निकट अबैध खनन हो रहा था।जिस पर मौके पर सिपाही रोहित कुमार , दारोगा संतोष कुमार व सिपाही चमन मौके पर पंहुचे । गाँव के निकट ही सिपाही ने ट्रैक्टर ट्राली को रोंक लिया । चालक से अन्य पुलिस कर्मी जानकारी कर चालक से जानकारी कर रहे थे उसी दौरान सिपाही रोहित ट्रैक्टर ट्राली और ट्रैक्टर के बीच में चढ़ गया। पुलिस को ट्रैक्टर पर चढ़ देख चालक ने ट्रैक्टर बढ़ा दिया जिससे रोहित ट्रैक्टर से कुचल कर गंभीर रूप से घायल हो गया । उसे गंभीर हालत में रात 3:48 पर लोहिया अस्पताल में सिपाही आदेश ने भर्ती कराया। लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे आवास विकास के ही एक निजी नर्सिग होम में भर्ती किया गया । जहाँ सुबह लगभग छः बजे रोहित ने दम तोड़ दिया । मृतक रोहित दो भाईयों में दूसरे नम्बर का था। उसका बड़ा भाई सचिन इटावा जिला जेल पर बंदी रक्षक के पद पर तैनात है।
सूचना मिलने पर एसपी विकास कुमार, एएसपी डा, संजय सिंह आदि निजी अस्पताल पहुंचे। अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय सिंह ने बताया कि आरोपियों की शिनाख्त कर ली गयी है। जल्द उनकी गिरफ्तारी की जायेगी।
आखिर डीएम की नाराजगी के बाद भी क्यों हो रहा था खनन ?
जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की सख्त नाराजगी के बाद भी जिले में खनन माफियाओं के हौसले किसके इशारे पर बुलंद है यह लिखने की नही समझने की बात है। आखिर जिले भर में खनन की किले बंदी होने के दावा सिपाही की बलि के साथ पूरा हुआ।अधिकारियों को सबसे पहले खनन माफियाओ का हौसले पस्त करनें की जरूरत है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
