कटर से तंबाकू खांदते समय युवक का हाथ कटा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कायमगंज / फर्रूखाबाद :- गोदाम में कटर से तंबाकू खांदते समय मजदूर का हाथ कट गया। परिजन उपचार के लिए सीएचसी लाए।
क्षेत्र के गांव अताईपुर निवासी रामानंद सक्सेना का 25 वर्षीय पुत्र शिवम गांव स्थित लाला ग्रीश चंद्र अग्रवाल की तंबाकू गोदाम में मजदूरी करता है। सोमवार सुबह वह मशीन द्वारा तंबाकू खांद रहा था। उसी समय उसका दाहिना हाथ मशीन में चला गया और बुरी तरह से लहुलुहान हो गया। भाई विपिन व अन्य परिजन उसे उपचार के लिए सीएचसी कायमगंज लाए। प्रथम उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
अधिकारियों की लापरवाही, बिना सुरक्षा उपकरणों के मजदूर करते हैं गोदामों पर काम
आपको बता दें कि तम्बाकू गोदामो मशीनों पर काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था के कोई इंतजाम नहीं होते हैं। न ही गोदामों पर काम करने वाले मजदूरों का मालिकों द्वारा लेबर एक्ट नियम के तहत पंजीयन कराया जाता है। न ही उनका बीमा आदि कराया जाता। जिससे किसी अनहोनी के पश्चात उसे या उसके परिवार को कोई आर्थिक लाभ मिल सके। अधिकरी सर्वे आदि के नाम पर औपचारिकता कर अपनी जेब गर्म कर अपने कार्य से इतिश्री कर लेते हैं। सूत्रों की मानें तो यहां तंबाकू के कार्य करने वालो से अधिकारियों को अच्छी खासी तय शुदा रकम प्रतिमाह भेजी जाती है। जिस कारण अधिकारी लेबर एक्ट नियम के तहत पंजीयन आदि जैसी कोई कार्यवाही नहीं करते हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
