निर्माणाधीन पानी की टंकी से गिरकर मजदूर की मौत, नहीं दिखाई दिए सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम, जिम्मेदार कौन ?

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कायमगंज / फर्रूखाबाद :- जल जीवन मिशन के अधिकारी व ठेकेदारों की लापरवाही के चलते निर्माणाधीन पानी की टंकी से गिरकर मजदूर घायल हो गया। सीएचसी पहुंचने से पहले उसने दम तोड़ दिया।
क्षेत्र के गांव कटरा रहमत खां में विगत कई माह से जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी का निर्माण कार्य चल रहा है। क्षेत्र के गांव जरेला थाना बिलग्राम जिला हरदोई निवासी शोभित (20) पुत्र राकेश अपने भाई कौशल सहित अन्य नौ – दस मजदूरों के साथ काम कर रहा था। अचानक वह ऊंचाई से नीचे जमीन पर आ गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। तेज धमाके की आवाज़ सुन अन्य लोगों ने उसे देखा तो वह अचेत अवस्था में था। मजदूरों ने एम्बुलेंस को फोन किया किंतु एक घंटे तक एंबुलेंस नहीं पहुंची। जिसके बाद शोभित को घायलावस्था में तांगे पर लादकर सीएचसी लाए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के दो बड़े भाई पवन व कौशल व दो छोटे भाई रामवीर व शिवम हैं। भाई कौशल ने बताया कि जनपद कन्नौज के कस्बा छिबरामऊ निवासी ठेकेदार विशाल गुप्ता के देखरेख में वह लोग कार्य कर रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस न शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्ट्म के लिए भिजवाया।
निर्माणाधीन टंकी पर नहीं कोई सुरक्षा व्यवस्था

जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण कार्य चल रहा है। लेकिन मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए वहां पर कोई व्यवस्था नहीं है। ना तो निर्माणाधीन टंकी के आस पास जाल बांधा गया और ना ही मजदूरों को सिर पर पहनने के लिए हेलमेट आदि की व्यवस्था मुहैया कराई गई। यदि यह व्यवस्था वहां पर होती तो शायद एक बार मजदूर के साथ हुई इस घटना में वह काल के गाल में समाता।
बेखबर प्रशासन नहीं देता है ध्यान
जल जीवन मिशन के तहत इस समय क्षेत्र की हर ग्राम पंचायत में पानी की टंकी का निर्माण कार्य चल रहा है वहां जल जीवन के अधिकारी व ठेकेदार अपनी मनमर्जी से कार्य करा रहे हैं। किसी भी ठेकेदार द्वारा मजदूरों के लिए कोई सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई जा रही है और ना ही कोई अधिकारी इस और ध्यान देते हैं। जब कोई हादसा हो जाता है तो बस औपचारिकता निभाने का कार्य करते हैं । हालांकि इस निर्माणाधीन टंकी से गिरकर मजदूर की मौत हुई तो इसके जिम्मेदार कौन होगा? यह जांच का विषय है। फिलहाल तो यही कहा जा सकता है कि यदि अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान ठेकेदार को एक बार भी सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए होते तो आज यह हादसा ना होता । अब इसके जिम्मेदार दोषियों पर कार्रवाई प्रशासन करेगा या नहीं यह भविष्य की गर्द में है!
नाबालिग कर रहे काम

कटरा रहमत का स्थित निर्माणाधीन पानी की टंकी पर नाबालिक मजदूर भी काम कर रहे थे। श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा इस और कोई ध्यान दिया जा रहा है। वहीं श्रम विभाग द्वारा मजदूरों के पंजीयन भी नहीं किया जा गए हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
