पिकअप की टक्कर से मजदूर घायल, इमरजेंसी में चिकित्स्क की अनुपस्थिति में फार्मासिस्ट ने प्रथम उपचार के बाद किया रेफर

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कायमगंज / फर्रूखाबाद :- मजदूरी करने जा रहे अधेड़ को पिकअप ने मारी टक्कर,एक घंटे तड़पता रहा मजदूर।
थाना शमसाबाद नगर के मोहल्ला जटपुरा निवासी सुरेश पुत्र लल्लू सिंह शाक्य साइकिल से कायमगंज मजदूरी करने आ रहा था। टेढ़ीकोन के पास फर्रुखाबाद की ओर से आ रही पिकअप संख्या UP 81 FT 2658 ने मजदूर की साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायलवस्था में मजदूर लगभग एक घंटा तड़पता रहा राहगीरों ने 108 एमबुलेंस को काल की लेकिन लेकिन काफी देर तक वह भी नहीं पहुंची। सूचना पर आए परिजनो ने राहगीर की सहायता से उसे सीएचसी भिजवाया। जहां चिकित्सक की गैर मौजूदगी में फार्मासिस्ट राजीव कुमार ने प्रथम उपचार के बाद उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
