नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9616953133 / 8318645910,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , दुपट्टे में फांसी पर झूलते मिले दो सहेलियों के शव, हत्या का आरोप – V News Live24

V News Live24

Latest Online Breaking News

दुपट्टे में फांसी पर झूलते मिले दो सहेलियों के शव, हत्या का आरोप

घटना की जानकारी करते डीआईजी जोगेंद्र कुमार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

कायमगंज / फर्रुखाबाद :- बीती रात घर से मन्दिर जानें के लिए निकली दो सलेहियों के शव फांसी पर आम के बाग में झूलते हुए मिले| पुलिस ने शवों को नीचे उतार कर जां

निरीक्षण करते डीआईजी जोगेंद्र कुमार

च के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भगौतीपुर निवासी महेंद्र उर्फ पप्पू जाटव की 15 वर्षीय पुत्री शशी गाँव के ही पड़ोसी रामवीर की 18 वर्षीय पुत्री बबली के साथ मित्रता थी। पिता रामवीर के मुताबिक शशी व बबली बीती रात लगभग साढ़े नौ बजे घर से मन्दिर के लिए निकली थी। दरअसल मन्दिर उनके घर से कुछ दूरी पर है जहाँ जन्माष्टमी का आयोजन था। काफी देर के बाद जब दोनों वापस नही आयीं तो परिजनों को आशंका हुई। उन्होंने दोनों की तलाश शुरू की, लेकिन उनका कोई सुराग नही लगा। मंगलवार सुबह दोनों का शव गाँव के ही निकट बाग में आम के पेड़ पर झूल रहे थे।दोनों के शव दो दुपट्टे जोड़कर बनाये गये फांसी के फंदे पर टंगे थे। रामवीर ने बताया कि सुबह शौचक्रिया के लिए मैकू लाल की पत्नी फूलमती बाग की तरफ गई तो उन्होंने शव लटके देखे जिसकी जानकारी गांव वालों को दी। सूचना मिलने पर एसपी आलोक प्रियदर्शी, सीओ जय सिंह परिहार, कोतवाल रामअवतार, कस्बा चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार कश्यप , एसएसआई राजेश कुमार, फिल्ड यूनिट की टीम मौके पर पंहुची।पुलिस नें दोनों के शवों को उतारा पर पड़ताल की। परिजनों ने हत्या कर शव लटका देनें की आशंका जताई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतका के पास से मोबाइल व सिम मिला है। पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच की जा रही है।शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

फाँरेंसिक टीम पहुंचने से पहले शव कर दिए सील

मृतका बबली के पिता रामवीर ने कहा कि पुलिस ने फोरेंसिक टीम को सूचना दी किंतु उसके आने से पहले ही दोनों शबों को नीचे उतरवा लिया और दोनों शव सील कर दिए ।

घटनास्थल पर जांच करते एसपी आलोक प्रियदर्शी

जब फॉरेंसिक टीम मौके पर आई तो वह केवल जहां पर फंदा लगा था पेड़ की डाल से जमीन की दूरी की नाप जोख कर अपनी कार्रवाई से इतिश्री कर ली।

हत्या या आत्महत्या

एक और मृत युवतियों के परिवारीजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। वही पुलिस शुरु से ही

मृत सहेलियों का फाइल फोटो

घटना को आत्महत्या मान रही है। लेकिन यदि दोनों लड़कियों ने साथ में आत्महत्या की है तो क्या कारण है पुलिस के लिए इसका ज़बाब सिर दर्द बना हुआ है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने एक्स पर व्यक्त की संवेदना

सपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव ने दो लड़कियों की मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा
उप्र के फ़र्रूख़ाबाद में जन्माष्टमी उत्सव देखने निकली दो बच्चियों की लाशें पेड़ पर लटकी मिलना, एक बेहद संवेदनशील घटना है।
भाजपा सरकार इस मामले में तत्काल निष्पक्ष जाँच करे

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा व्यक्त की गई संवेदना

और हत्या के इस संदिग्ध मामले में अपनी आख्या प्रस्तुत करे। ऐसी घटनाओं से समाज में एक भयावह वातावरण बनता है, जो नारी समाज को मानसिक रूप से बहुत गहरा आघात पहुँचाता है।
‘महिला सुरक्षा’ को राजनीति से ऊपर उठकर एक गंभीर मुद्दे के रूप में उठाने का अपरिहार्य समय आ गया है।

जांच करने पहुंचें डीआईजी

एक्स पर पूर्व मुख्यमंत्री सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की संवेदना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। डीआईजी जोगेंद्र कुमार लगभग साढ़े चार बजे सांय घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने मामले की जानकारी की।

पैनल में हुआ दोनों शवों का पीएम 

सीएमओ डॉक्टर अवनींद्र कुमार ने बताया कि दोनों लड़कियों का पैनल में पोस्टमार्टम कराया गया है। पैनल में डॉक्टर विकास पटेल व डॉक्टर मानसिंह साथ रहे हैं । जिसमें हैंगिंग की घटना आई है मारपीट व चोट के कोई निशान नहीं पाए गए हैं। लड़कियों की स्लाइड बनाकर जांच के लिए भेजी गई है।

रामवीर के ममेरे भाई का है मोबाइल

घटनास्थल पर मिले मोबाइल के बारे में मृतका बबली के पिता रामवीर ने बताया कि यह मोबाइल उसके मामा हरीलाल के पुत्र अमरजीत का है। वह फोन चार्जिंग के लिए घर पर लगाकर जाता है जो उसकी लड़की निकाल कर ले आई होगी। वही सिम किसकी है इसका उसे कोई संज्ञान नहीं है।

सपा नेता ने उठाई निष्पक्ष जांच की मांग

सपा नेता पूर्व मंत्री सर्वेश अंबेडकर जिला दलगंजन सिंह अपर पुलिस अधीक्षक से मिलकर दोनों सहेलियों मौत की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग उठाई ।

अपर पुलिस अधीक्षक से वार्ता करते सपा नेता

सर्वेश अंबेडकर नेकहा बेटियों की सुरक्षाके लिए सख्त कानून बनाए जाए। ऐसे कैसे पढ़ेंगे बेटियां और कैसे बढ़ेगी बटियां?

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]