आईआईटी दुष्कर्म कांड: एसीपी मोहसिन ने विदेशी मेहमानों तक को नहीं बख्शा…

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कानपुर में एसीपी साइबर क्राइम व कलक्टरगंज मोहम्मद मोहसिन खान पर आईआईटी से पीएचडी कर रही छात्रा ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। मामले में कल्याणपुर थाने में केस दर्ज कराया गया है। एसीपी मोहसिन खान कानपुर में तैनाती से पहले आगरा में तैनात थे। सीओ ताज सुरक्षा रहने के दाैरान उन पर गंभीर आरोप लगाए गए थे।
आगरा में तैनाती के दौरान मोहसिन की जिम्मेदारी ताज का दीदार करने आए विदेशी पर्यटकों को खरीदारी कराने, घुमाने और उनकी सुरक्षा की थी। विदेशी पर्यटकों के साथ दोस्ती कर उन्हें खरीदारी कराने के लिए वे ऐसी दुकान पर ले जाते थे, जहां मोहसिन का कमीशन सेट था।
ताज सुरक्षा से हटाए गए
इसके चलते मोहसिन मोटी कमाई कर रहे थे। दुकानदार से विवाद के बाद उनकी शिकायत तत्कालीन एसएसपी से हुई थी, लेकिन जांच में कोई दुकानदार सीओ के खिलाफ जाने को तैयार नहीं हुआ था, इसके बाद मोहसिन को ताज सुरक्षा से हटा दिया गया था।
सटोरियों और जुआरियों से भी रही यारी
कलक्टरगंज में तैनाती के दौरान जुआरियों और सटोरियों से मोहसिन की जबरदस्त यारी थी। सूत्रों के अनुसार सर्किल के थानेदार और साइबर सेल में मोहसिन के चर्चे होने लगे थे।
पीएचडी छात्रा ने लगाया यौन शोषण का आरोप
एसीपी साइबर क्राइम व कलक्टरगंज मोहम्मद मोहसिन खान पर आईआईटी से पीएचडी कर रही एक युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए कल्याणपुर थाने में गुरुवार को केस दर्ज कराया है। युवती का आरोप है कि शादीशुदा होने के बावजूद एसीपी ने खुद को अविवाहित बताकर नजदीकियां बढ़ाईं।
मो. मोहसिन खान 2013 बैच के पीपीएस अफसर
फिर शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करते रहे। आला अधिकारियों ने मामले की जांच एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह की अध्यक्षता वाली विशेष जांच टीम (एसआईटी) को दे दी है। साथ ही मोहसिन को लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। मूलरूप से लखनऊ के रहने मो. मोहसिन खान 2013 बैच के पीपीएस अफसर है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
