पूर्व जिला पंचायत सदस्य के घर पर घुसे अज्ञात लुटेरे, एक को पकड़ा, पुलिस के किया सुपुर्द

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
– पुलिस सोची समझी साजिश के तहत एक समुदाय विशेष के लुटेरे को बचाने का भरसक प्रयास कर रही है
– दाऊद को जब पकड़ा था उसने तब चीख चीखकर कहा था कि पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती।
कायमगंज / फर्रुखाबाद :- पूर्व जिला पंचायत सदस्य के घर में घुसे अज्ञात लुटेरे । ग्रामीणों की मदद से एक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया वहीं पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य के पुत्र को भी अपनी हिरासत में ले लिया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला उम्मेद ग्राम पंचायत नरैनामऊ के रहने वाले जगदीश चंद्र मौर्या पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि वह घर पर सो रहा थे। रात करीब 10:30 उन्हें कुछ आहट लगी जिस पर उन्होंने आवाज लगाई तो तीन – चार लुटेरे जीने के रास्ते से भागने लगे जिसमें से एक लुटेरे को उन्होंने पकड़ लिया और चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। चीख पुकार पर अन्य पड़ोसी आ गए जिन्होंने लुटेरे के साथ मारपीट भी की।
साथी को छुड़ाने के प्रयास में एक अज्ञात लुटेरे ने फायर भी किया जो कि मिस हो गया था।और घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने लुटेरे को पकड़कर अपने साथ कोतवाली कायमगंज ले गई। लुटेरे ने अपना नाम दाऊद मियां निवासी रायपुर खास बताया है। जगदीश ने बताया कि उसका एक पुत्र सुबोध कुमार जो कि चीनी मिल में बने स्कूल में शिक्षक है उसे पुलिस ने अपनी हिरासत में बैठा लिया है । उनका आरोप है की पुलिस लुटेरे को बचाने के लिए प्रेम प्रसंग से मामले को जोड़कर देख रही है जबकि मेरे घर पर रह रही मेरी पुत्रवधू 31 जनवरी को छत से गिर गई थी और वह इस समय पूर्णतया बेड पर है। पुलिस सोची समझी साजिश के तहत एक समुदाय विशेष के लुटेरे को बचाने का भरसक प्रयास कर रही है । क्योंकि हम दलित जात से आते हैं इसलिए मेरी शिकायत पर कोई कार्यवाही ना करके मेरे पुत्र को जबरिया अपनी हिरासत में ले रखा है । दाऊद को जब पकड़ा था उसने तब चीख चीखकर कहा था कि पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। इस घटना की जानकारी मैंने मोबाइल द्वारा पुलिस उच्चाधिकारियों को भी दी है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
