एक ही रात में दो घरों में चोरी तीन में प्रयास

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कायमगंज / फर्रुखाबाद :- एक ही गांव में चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए बंद पांच घरों को निशाना बनाया जिसमें दो घरों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
क्षेत्र के गांव अताईपुर कोहना निवासी पंकज शाक्य पुत्र बंशीलाल दिल्ली में रहकर कार्य करते हैं वह अपने घर पर ताला लगाकर दिल्ली में रह रहे हैं गुरुवार – शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा उनके बंद पड़े मकान में ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया सुबह जब लोगों ने ताले टूटे देखे तो घटना की जानकारी पंकज को दी सूचना पर कायमगंज के गांव शिवरई बरियार निवासी सूरत जो कि पंकज का सलाह लगता है मौके पर पहुंचा और सारी जानकारी बताई। वहीं केदारनाथ का पुत्र पप्पू दिल्ली में नौकरी करता है उसके पिता मां ओमवती के साथ दूसरे मकान में रहते हैं सुबह जब ओमवती घर पर साफ सफाई करने आई तो देखा कि उसमें दूसरा ताला पड़ा है सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपनी मौजूदगी में ताला तोड़ पाया तो देखा घर का सारा सामान अलमारी खुली पड़ी थी अज्ञात चोरों द्वारा घर में बिजली के तार भी काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। वही राजेश पुत्र प्रेम कठेरिया राम प्रकाश छक्कू लाल एवं अर्जुन पुत्र हरिराम शाक्य के घरों के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया। चोर जब अर्जुन के घर का ताला तोड़ रहे थे तभी बैठक की छत पर सो रहा अर्जुन जग गया और उसने छत पर रखी ईट फेंक कर मारी जिससे चोर बाल बाल बच गए और पास में रखी चोरी कर लाई हुई मिक्सी छोड़कर भाग गए। सूचना पर हल्का दरोगा हमराही सहित मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया मौके पर मिली मिक्सी पुलिस अपने साथ ले गई है दोनों घरों में लाखों की चोरी का अनुमान है। गृह स्वामी के आने पर ही सही जानकारी हो सकेगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
