कानपुर में नौ दरोगाओं समेत 25 पुलिसवाले दुष्कर्म और जालसाजी के आरोपी, चार्जशीट दाखिल

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कानपुर :- पिछले साल यानी 2024 में कानपुर पुलिस के नौ दरोगा, पाँच हेड कांस्टेबल और दस कांस्टेबलों पर गंभीर मुकदमे दर्ज होने की खबर है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि 1 जनवरी से 31 दिसंबर के बीच शहर के विभिन्न थानों में इन पुलिसकर्मियों पर दुष्कर्म, जालसाजी जैसे संगीन अपराधों के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसकी जांच एसीपी से लेकर डीसीपी स्तर के अधिकारी कर रहे थे, जो पूरी हो चुकी है।
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर, क्राइम, विपिन मिश्रा का कहना है- “विभिन्न आरोपों में लिप्त 25 पुलिस कर्मियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। साथ ही इनकी विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। जांच में दोषी पाए जाने पर इन्हें दंडित किया जाएगा।”
दोषी पुलिसकर्मियों के नाम
दरोगा- नरेश कुमार, सचिन कुमार, आशीष कुमार, अनुज नागर, पंकज मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, वीरेश यादव, वीडी सिंह और मथुरा प्रसाद।
हेड कांस्टेबल- अमरेश प्रताप सिंह, अमित कुमार, सत्यम सिंह, सन्नी चौधरी, हरविंदर यादव।
कांस्टेबल- अनुज कुमार, अभिषेक कुमार, अनुज तिवारी, रेनु प्रजापति, सुित कुमार, रविंद्र कुमार सिंह, गौरव यादव, सत्येंद्र यादव, अजय कुमार यादव और सौरभ भदौरिया का नाम शामिल है।
इसके अलावा 25वें आरोपी, आईआईटी छात्रा द्वारा यौन शोषण का आरोप झेल रहे एसीपी मोहसिन खान है। खान की विभागीय जांच भी अंतिम दौर में है। रिपोर्ट जल्द जमा की जा सकती है। जांच में दोषी पाए जाने पर मोहसिन खान की बर्खास्तगी तक हो सकती है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
