गडकरी ने प्रवेश वर्मा को दिल्ली का डिप्टी सीएम चुने जाने की दी बधाई

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नई दिल्ली :- भाजपा ने बुधवार को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के तौर पर रेखा गुप्ता के नाम का एलान कर दिया। भाजपा विधायक दल की बैठक में तो डिप्टी सीएम के नाम का औपचारिक एलान नहीं किया। वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विधायक प्रवेश वर्मा को ट्वीट करके दिल्ली का उपमुख्यमंत्री चुने जाने की बधाई दे दी। हालांकि आठ मिनट बाद उन्होंने अपने ट्वीट में बदलाव किया और ट्वीट से प्रवेश वर्मा को बधाई देने वाला हिस्सा हटा दिया। केंद्रीय मंत्री का ट्वीट आने के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम के नाम को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।


इसके करीब आठ मिनट बाद 8.36 बजे केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्वीट को एडिट किया। इस ट्वीट से उन्होंने प्रवेश वर्मा को बधाई देने वाला हिस्सा हटा दिया। नए ट्वीट में उन्होंने लिखा कि दिल्ली में भाजपा विधायक दल की नेता और मुख्यमंत्री के तौर पर रेखा गुप्ता के चयन पर उनका हृदय से अभिनंदन। रेखा जी के नेतृत्व में दिल्ली प्रगति में देश का अभिमान होगा, यह मुझे विश्वास है।
कौन हैं प्रवेश वर्मा
प्रवेश वर्मा नई दिल्ली सीट से भाजपा विधायक हैं। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल को शिकस्त दी। प्रवेश वर्मा के पिता साहिब सिंह वर्मा भी दिल्ली के सीएम रह चुके हैं। दिल्ली के सीएम पद की रेस में उनका नाम भी शामिल था।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
