लापता महिला का शव नाले में उतराता मिला

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
– एच टी लाइन की चपेट में आने से मौत होने का अनुमान लगा रहे हैं ग्रामीण व पुलिस
कायमगंज / फर्रुखाबाद :- क्षेत्र के गांव मझोला में आठ दिन पूर्व घर से खेत की तरफ गई लापता हुई महिला का शव चीनी मिल के गंदे नाले में गांव के बाहर मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी होने पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर सीओ के अलावा कोतवाली का भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और गंदे नाले से शव को निकलवा कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया ।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मझोला निवासी जयवीर कोली की पत्नी रुचि (35) बीते रविवार को मिल के गंदे के नाले के पास अपने बटाई पर लिए हुए खेत पर गई हुई थी। देर शाम तक जब वह वापस घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। काफी खोजबीन करने के बाद हताश पति द्वारा पत्नी गायब होने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। आज आठवें दिन रविवार की सुबह गंदे नाले के पास खेतों पर काम कर रहे लोगों ने नाले में एक शब उतराते देखा। इसके बाद इसकी सूचना गांव में ग्रामीणों को दी। मौके पर गांव के लोग भारी संख्या में पहुंचे। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकलवाया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया है कि नाले के पास से एचटी लाइन हुई है। जिसका एक तार जमीन से करीब तीन से साढ़े तीन फीट की ऊंचाई पर है जिसकी चपेट में आने से महिला की मौत का अनुमान लगाया जा रहा है। महिला के शरीर पर जले के निशान थे।मृतका के पति ने बताया की उसके दो बेटे अंशुल 8 वर्ष एवं सम्राट 5 वर्ष के अलावा एक पुत्री काव्य 9 माह की है। महिला की शादी लगभग दस – ग्यारह वर्ष पूर्व हुई थी। इसके बाद ही उसका पति उसे प्रेम नगर से लेकर ग्राम मझोला आ गया था और यही रह रहा था।
पूर्व भी लोग आ चुके हैं एच टी लाइन की चपेट में
बताते चले इस घटना से पूर्व भी कई घटनाएं इसी एचटी लाइन से हो चुकी है। जिसमें लगभग पांच वर्ष पूर्व ग्राम मझोला के ही सुधीर शाक्य का लड़का बिजली के करंट लगने से अचेत हो गया था। लगभग तीन माह पूर्व गांव के ही मनोज शर्मा के चार बच्चे खेलते हुए इसी तार की चपेट में आ गए थे। जिनका प्राइवेट इलाज कराया गया था। ग्रामीणों को कहना है कई वर्षों से इस तार की चपेट में कई लोग आ चुके हैं जिसकी कई बार शिकायत बिजली विभाग को की जा चुकी है इसके बाद भी आज तक लाइन को सही नहीं कराया गया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
