आलू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत एक घायल

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कायमगंज / फर्रुखाबाद
आलू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घायल को सीएचसी भिजवाया। प्रथम उपचार के बाद उसे लोहिया रेफर कर दिया गया।
क्षेत्र के गांव सत्तार नगर निवासी आमोद (22) पुत्र जोगराज अपने मौसेरे भाई चमन (25)पुत्र वीरभान निवासी चिलसरी के साथ देर शाम बाइक द्वारा कायमगंज से वापस घर जा रहा था। झब्बूपुर मरघट के पास विपरीत दिशा से आ रहे आलू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। जिससे घटनास्थल पर ही आमोद की मौत हो गई। एक्सीडेंट की सूचना पर गांव की भीड़ ने अनवार खां कोल्ड स्टोरेज के पास ट्रैक्टर को चालक सहित पकड़ लिया। सूत्रों की मानें तो सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को अपनी अभिरक्षा में लेकर कोतवाली व घायलों को सीएचसी भिजवाया। जहां चिकित्सक ने प्रथम उपचार के बाद चमन को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा, कोतवाली प्रभारी, एसओ कम्पिल, शमसाबाद सभी घटनास्थल पर पहुंचे और भीड़ व ग्रामीणों को समझाकर ट्रैक्टर को कोतवाली भिजवाया। पुलिस ने मृतक आमोद के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। आमोद के मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। मां सरोजा का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
