ट्रैक्टर की टक्कर से अधेड़ दम्पति घायल

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कायमगंज / फर्रुखाबाद :- विवाह से लौटकर घर वापस जा रहे बाइक सवार दम्पति को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। घायलों को राहगीराें ने सीएचसी भिजवाया गया।
जनपद मैनपुरी थाना बिछवा क्षेत्र के गांव नगला कोठी निवासी देवेंद्र (55) पुत्र ख्यालीराम शाक्य अपनी पत्नी द्रोपा देवी (54) के साथ कायमगंज क्षेत्र के गांव अताईपुर निवासी मौसेरे भाई राहुल के यहां एक शादी समारोह से वापस लौट कर अपने घर जा रहे थे। तभी ग्राम पितौरा बेरिया वाले मोड पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दम्पति गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को सीएचसी भिजवाया। जहां प्रथम उपचार के बाद चिकित्सक ने देवेंद्र को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
