अचरा रोड पर भूखंड कब्जे की कार्रवाई पर ग्रामीणों का विरोध जारी

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कायमगंज / फर्रुखाबाद :- कायमगंज – अचरा मार्ग स्थित सत्तारनगर गांव के पास 29 डिसमिल भूमि पर कोर्ट के आदेश के तहत कब्जा दिलाने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा था । शुक्रवार को पुनः पुलिस की मौजूदगी में कार्य कराया जा रहा था। जिसका ग्रामीण लगातार विरोध करते रहे। हालांकि प्रशासन की मौजूदगी में कोई ग्रामीण विवादित स्थल पर नहीं गया लेकिन भारी संख्या में दूर खड़े विरोध जताते रहे। उनका दावा था कि यह जमीन श्मशानघाट की है और इस पर मुकदमा चल रहा है। जबकि एक और दूसरे पक्ष ने उस जगह पर दस डिसमिल जगह अपनी होने का दावा किया। काफी देर तक कायमगंज-अचरा मार्ग स्थित सत्तारनगर गांव के पास काफी देर तक विवाद जैसी स्थिति बनी रही। भारी संख्या में महिलाएं, पुरूष व युवा मौजूद रहे। मजदूरों के बाद चले जाने के बाद मौके से प्रशासन चला गया तो भीड़ ने जमकर नारेबाजी की। महिलाओं का कहना का कि लगभग आधा सैकड़ा से अधिक वर्ष बीत गए इस कब्रिस्तान की भूम पर लोगों को अंतिम संस्कार करते हुए उक्त संतोष दिवाकर ने जो जगह ली है वह कब्रिस्तान के पीछे हैं लेकिन सड़क के किनारे कीमत अधिक होने की वजह से प्रशासन को गुमराह कर मैन रोड की जगह को कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है जो हम लोग नहीं होने देंगे। यहां कई लोगों के शव दफन हैं जिनकी अस्थियां खुदाई में निकलेंगी। इस मौके पर तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्रा, कंपिल थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्य शाहिद भाज्य संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
