विवाद के बाद संदिग्ध हालत में फांसी पर लटका मिला युवक

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
– पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने की मौके की जांच
कायमगंज / फर्रूखाबाद :- पड़ोसी जनपद क्षेत्र से ससुराल आए युवक का पत्नी से विवाद के बाद संदिग्ध हालत में उसका शव फांसी पर लटका मिला।उसके दोनों पैर के घुटने जमीन से छू रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके की जांच की। घटना से परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
क्षेत्र के गांव जिराऊ में सोमवार की उस समय सनसनी फैल गई जब सुबह ग्रामीणों ने एक युवक का शव खेत में लगे पेड़ से लटका देखा। मृतक की पहचान एटा जनपद के थाना बागवाला के गांव नगला रंजीत के 28 वर्ष रामअवतार उर्फ मोनू रूप में हुई, जो जिराऊ में अपने ससुराल आया हुआ था। ग्रामीणों ने शव को सबसे पहले देखा और तत्काल उसके ससुर वेद सिंह को सूचना दी। देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलने पर ससुरालीजन मौके पर पहुंचे और बिलख पड़े। पुलिस को मामले की सूचना दी गई, पुलिस के बाद फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। जहां देखा मृतक का शव अगौछे से लटका था और उसके दोनों पैर घुटने जमीन को छू रहे थे, जिससे घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। फॉरेंसिक टीम ने मौके की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कर साक्ष्य जुटाए और घटना स्थल से जरूरी नमूने लिए। ग्रामीण चर्चा कर रहे थे कि जब मृतक के घुटने जमीन को छू रहे हैं। तो यह आत्महत्या नहीं लग रही। आत्महत्या होती तो शरीर पूरी तरह लटकता होता। पुलिस को मृतक के साले गौरव ने बताया कि रामअवतार की शादी दो साल पहले उसकी बहन करिश्मा से हुई थी। रविवार को गांव में लगे मेले को देखने के लिए वह अपने ससुराल आया था। गौरव ने बताया कि उसने कल ही नई बाइक भी खरीदी थी। गौरव के अनुसार घर पहुंचने पर उसके जीजा रामअवतार और करिश्मा के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। रामअवतार अपनी पत्नी से मोबाइल मांग रहा था और इसी को लेकर विवाद बढ़ गया। बाद में उसके जीजा मोबाइल लेकर अपने किसी दोस्त के साथ चला गया। सोमवार तड़के यह सूचना मिली कि उसका शव पेड़ से लटका मिला है। गौरव ने बताया कि रविवार शाम हुए विवाद की सूचना डायल 112 पर भी दी गई थी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया था। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के पिता मुन्नालाल भी परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे और बेटे का शव देखकर बिलख पड़े। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वे कोई कानूनी कदम उठाएंगे। प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का खुलासा हो सकेगा। पुलिस हर बिन्दु पर जांच कर रही है, ताकि सच्चाई सामने लाया जा सके।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
