महिला के गले से चैन लूटने का प्रयास, महिला गम्भीर रूप से घायल, महिला ने खींचा लुटेरों की बाइक का फोटो

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कायमगंज / फर्रूखाबाद :- बाइक सवार लुटेरों ने ई-रिक्शा में बैठी महिला के गले से चेन खींचने का प्रयास किया। चैन की जगह दुपट्टा हाथ में फंस जाने से महिला सड़क पर गिरकर घायल हो गई। तीनों युवक भी गिर गए और बाइक उठाकर भाग गए।महिला को सीएचसी में भर्ती कराया गया।
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव ममापुर की रहने वाली निशा पत्नी अजय अपने परिवार की अन्य महिलाओं के साथ नवाबगंज से ई-रिक्शा में बैठकर गांव की ओर आ रही थी। भटासा गांव के चौराहे पर पीछे से आई एक बाइक पर सवार तीन युवकों उसके गले से चेन खींचने के लिए झपट्टा मारा। युवक के झपट्टा मारने में महिला के गले में पड़ा दुपट्टा खिंच गया जिससे वह सड़क पर आ गिरी। वही तीनों बाइक सवार भी गिर गए। बाइक सवार युवक बाइक उठाकर भाग खड़े हुए। इसी बीच महिलाओं ने उनकी बाइक के नंबरों की फोटो भी खींच ली। घायल अवस्था में निशा को सीएससी में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा ने बताया की महिला द्वारा तहरीर दी गई है। साथ ही उनके द्वारा बाइक का नंबर भी दिया गया है। उसी आधार पर मुकदमा दर्ज कर बाइक सवारों की तलाश शुरू कर दी गई है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
