डारेक्टर कामर्शियल ने अधिकारियों को दिए रेवन्यू बढ़ाने के निर्देश

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कायमगंज / फर्रूखाबाद :- विद्युत विभाग दक्षिणांचल के डारेक्टर कामर्शियल ने उपखण्ड पर पहुंचकर बकाया वसूली को बढ़ाने और अधिकारियों व कर्मचारियों से अनावश्यक विद्युत फाल्टो पर रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुसार उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक निर्वाद रूप से बिजली मुहैया कराई जाए।
सोमवार को विद्युत विभाग के डारेक्टर कामर्शियल अजय कुमार अग्रवाल ने रूटौल स्थित उपखण्ड कार्यालय पर पहुंचे जहां उन्होंने उपखण्ड परिसर में लगे ट्रान्सफार्मरों का निरीक्षण किया। सप्लाई रूम में जाकर मशीनों को देखा। एक्सइएन व एसडीओ से विद्युत व्यवस्था सम्बन्धित जानकारी ली। सप्लाई कार्यालय में संविदाकर्मियों के साथ बैठक में निर्देश दिए कि जो बढ़े बकायेदार हैं उनसे वसूली की जाए। जहां वसूली नहीं हो रही है उनके कनेक्शन कटवाएं जाएं। संविदा कर्मियों ने बताया कि उनके आठ कर्मचारियों को निकाल दिया गया है। जिस पर उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी निकाले गए है। उनकी जगह दूसरे कर्मचारियों को भर्ती किया जाएगा। उन्होंने बताया कि देहात क्षेत्र से दस बारह व नगर में चालीस से पैतालिस फीसदी ही विद्युत बिल की वसूली हो पा रही है। जहां शहरी क्षेत्र में कम से कम सत्तर से अस्सी फीसदी होना चाहिए। उन्होंने माना की लाइन लॉस चालीस फीसदी है। जबकि कायमगंज डिविजन में एक लाख से अधिक उपभोक्ता हैं। जिसके सापेक्ष राजस्व कम आ रहा है। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से इस ओर ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा भी यही है कि जिस क्षेत्र का राजस्व अच्छा होगा उस क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अधिक सुविधाएं दी जाएंगी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अपनी किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नम्बर 1912 पर अपनी शिकायत दर्ज कराकर समस्या का निस्तारण करा सकते हैं। जिसमें उपभोक्ता को फीडबैक भी देना होता है कि वह समस्या के निस्तारण से संतुष्ट है या नहीं। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को उपकरण सम्बन्धी समस्याओं व कटौती आदि की समस्याओं को ग्रुप बनाकर उपभोक्ताओं को जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। जिनके माध्यम से आने वाले समय में उपभोक्ताओं के बिलो में आने वाली खामियां पर रोक लगेगी और उन्हें समय रहते समय पर मैसेज के माध्यम से बिल उपलब्ध होते रहेंगे। ताकि वह समय पर भुगतान कर सकें। उन्होंने एसई अजय कुमार,अधिशाषी अभियन्ता शिव शंकर ,एक्सईएन टेस्ट मो0 मुशीर उल्ला,उपखण्ड अभियन्ता विनोद कनौजियां ,मनीष कुमार, एसडीओ मीटर शमीम अंसारी,जेई मो0 शमीम , एई मो0 शमीम आदि को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
