65 वर्षीय वृद्धा की हत्या, मुकदमा दर्ज

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
फर्रुखाबाद / मोहम्मदाबाद
घर में सो रही बुजुर्ग महिला के गले में नुकीली चीज खोपकर हत्या कर दी गयी। सूचना पर पंहुचे आलाधिकारियो नें घटना की जाँच पड़ताल की। साथ ही शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रोहिला जवाहर नगर निवासी जसवीर सिंह उर्फ बाल गोविन्द की पत्नी 65 वर्षीय मीना देवी घर के कमरे में बीती रात सो रही थी। जसवीर गाँव के ही एक देहांत होने पर गये थे। मीना देवी की पुत्री रश्मि अपनी चाची बबलेश के साथ उनके घर में सो रही थी। देहांत के कार्यक्रम के बाद घर लौटे जसवीर सिंह घर में आकर छत पर सोनें चले गये। सुबह लगभग छः बजे मीना देवी की पुत्री रश्मि ने बकरी देखनें घर आयी तो मुख्य द्वार बंद था, जबकि कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। बेटी रश्मि की आवाज सुन जसवीर की आँख खुली तो वह छत से कूदकर घर के भीतर दाखिल हुए तो देखा की उनकी पत्नी मीना देवी की हत्या कर दी गयी थी। मीना देवी की गर्दन पर किसी नुकीले हथियार से हमला किया गया जिससे उसकी मौत हो गयी। मीना का लहुलुहान शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। जसवीर सिंह ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर एसपी आरती सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय सिंह, सीओ राजेश द्विवेदी कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला आदि मौके पर पंहुचे। पुलिस ने जांच पड़ताल की। मृतका के पति की तहरीर पर पुलिस ने शव को परिवारी आदित्य उर्फ सिंकी पुत्र रामप्रताप निवासी कबीर नगर मोहम्मदाबाद व राहुल सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी पीरन पुरवा कन्नौज के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने एक को हिरासत में भी लिया। अपर पुलिस अधीक्षक डा.संजय सिंह नें बताया कि महिला की हत्या की गयी है। मुकादमा दर्ज किया गया है। एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।जांच की जा रही है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
