मजदूरी कर ई रिक्शा को जोड़े रूपए, बैंक के अन्दर से ले गईं टप्पेबाज

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कायमगंज / फर्रूखाबाद :- पति को ई रिक्शा दिलाने के लिए पत्नी के जोड़े एक लाख रुपयों को टप्पेबाज महिलाओं ने उड़ाया, पति ने बैंक से निकाले थे रुपए।
क्षेत्र के गांव कटरा रहमत खां निवासी अंसार खां ने बैंक ऑफ इंडिया की रेलवे रोड स्थित शाखा से एक लाख रुपया निकलवाया। रुपए थैले में रख कर वह काउंटर पर पासबुक अपडेट कराने लगा। इसी बीच बैंक में मौजूद दो महिला ने उसके थैले को ब्लेड से काट कर रुपए पार कर दिए। पासबुक लेकर जैसे ही उसने थैले में रखी वह निकलकर बाहर जा गिरी। अंसार ने देखा तो थैला कटा था और रुपए गायब देखकर उसके होश उड़ गए। उसके शोर मचाने पर बैंक कर्मियों ने जानकारी कर तुरंत सीसीटीवी खंगाला। जिसमें पास खड़ी महिला थैला काटते और रुपया ले जाती नजर आ रहीं हैं। अंसार ने घटना की सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने महिला की तलाश की किंतु उसका कहीं पता न चल सका। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं अंसार के परिवार की एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि अंसार की पत्नी ने कारचोब का काम कर पाई पाई जोड़ी थी, ताकि वह पति को ई रिक्शा दिला सके। जिससे घर का खर्च चल सके। इसी लिए अंसार रुपए निकालने गया था। लेकिन टप्पेबाजों ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया। पूरा परिवार टप्पेबाजों को कोस रहा है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
