नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9616953133 / 8318645910,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , राज्यसभा के 12 सांसदों के खिलाफ होगी विशेषाधिकार उल्लंघन की कार्रवाई! जगदीप धनखड़ ने समिति को भेजा मामला – V News Live24

V News Live24

Latest Online Breaking News

राज्यसभा के 12 सांसदों के खिलाफ होगी विशेषाधिकार उल्लंघन की कार्रवाई! जगदीप धनखड़ ने समिति को भेजा मामला

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

नई दिल्ली :-  राज्यसभा के सभापति जगदीप धनकड़ ने बार-बार सदन के कूप (वेल) में जाने, नारेबाजी करने और कार्यवाही में व्यवधान डालने के लिए संसदीय समिति से कांग्रेस और आप के 12 सदस्यों के विरुद्ध कथित विशेषाधिकार हनन की जांच करने के लिए कहा है। राज्यसभा बुलेटिन के मुताबिक, इनमें से नौ सदस्य कांग्रेस और तीन सदस्य आम आदमी पार्टी (आप) के हैं।

इन नेताओं पर हो सकता एक्शन

कांग्रेस सदस्यों में शक्तिसिंह गोहिल, नरनभाई जे. राठवा, सैयद नासिर हुसैन, कुमार केतकर, इमरान प्रतापगढ़ी, एल. हनुमंथैया, फूलो देवी नेताम, जेबी माथेर हिशाम व रंजीत रंजन शामिल हैं। जबकि आप सदस्यों में संजय सिंह, सुशील कुमार गुप्ता व संदीप कुमार पाठक शामिल हैं। इस घटनाक्रम पर आप सदस्य संजय सिंह ने कहा, ‘हमने ऐसा कुछ नहीं किया है जो विशेषाधिकार हनन में आता हो। हमने सिर्फ सच कहा है और करोड़ों सामान्य जन से जुड़े घोटाले को उजागर किया है।’ उन्होंने कहा, ‘जब हमें नोटिस मिलेगा, हम उसका जवाब देंगे।’

बजट सत्र में बार-बार बाधित हुई राज्यसभा की कार्यवाही

राज्यसभा सचिवालय ने इस बारे में जानकारी दी है कि सभापति ने संबंधित सांसदों के गैर-मर्यादित आचरण से उत्पन्न होने वाले विशेषाधिकार के कथित उल्लंघन का प्रश्न संदर्भित किया है। सचिवालय के अनुसार, बार -बार सदन के वेल में आकर, नारेबाजी करके और लगातार सदन की कार्यवाही में बाधा डालकर और सभापति को बार-बार सदन की बैठकें स्थगित करने के लिए मजबूर करके संबंधित सदस्यों ने सभापति को यह कदम उठाने पर मजबूर किया है।

बता दें कि बजट सत्र के पहले चरण के दौरान विपक्षी सांसदों ने विभिन्न मुद्दों के चलते बार-बार राज्यसभा की कार्यवाही बाधित की है।

नियम 203 के तहत होगी कार्रवाई राज्यसभा सचिवालय ने एक अन्य नोटिस में जानकारी दी कि राज्यसभा सदस्य संजय सिंह द्वारा नियम 267 के तहत बार-बार एक जैसे नोटिस प्रस्तुत किए जाने के संबंध में सभापति ने सभापति के निर्देश नहीं माने जाने के चलते उत्पन्न विशेषाधिकार के उल्लंघन के संबंध में राज्यसभा के प्रक्रिया और कार्य संचालन विषयक नियम के नियम 203 के तहत प्रश्न संदर्भित किया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]