लाखों रुपये देने के बावजूद भी नहीं मिल पाई नौकरी तो युवकाें ने कर लिया अपहरण, एक फोन कॉल ने पकड़वाया
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सिद्धार्थनगर :- युवक का अपहरण करके कमरे दो दिनों से बंद रखने वालों को अपहृता को बरामद करते हुए पुलिस की संयुक्त टीम ने अपहरण में शामिल चार आरोपियों को मंगलवार काे गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान सतीश यादव पुत्र निवासी खैरो, विकास यादव निवासी कोल्हुआ टोला खैरा, चंद्रमौलि निवासी महुआ व मोहम्मद अयूब निवासी सरौली टोला डोमिनगढ़ थाना उसका बाजार के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से अपहृता की बाइक, मोबाइल के साथ बदमाशों के पास से चार मोबाइल और 720 रुपये नकद बरामद किया है। यह जानकारी एएसपी सिद्धार्थ ने दी। वह पुलिस लाइन सभागार में पत्रकाराें से वार्ता कर रहे थे।
एएसपी ने कहा कि पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने बताया है कि पटेल ने नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े पांच लाख रुपये कुछ दिन पहले ले लिया था। वह न तो नौकरी दिला पाया और न ही पैसा वापस कर रहा था। इसकी वजह से सभी ने मिलकर उसका अपहरण कर लिया। एएसपी ने बताया कि इस बिंदु पर भी पुलिस की टीम जांच कर रही है।
एएसपी ने बताया कि 20 फरवरी की रात को एक रापर पटेल नामक महिला ने फोन कर जानकारी दिया कि कुछ लोगों ने धनंजय पटेल पुत्र शिवसहाय पटेल निवासी बघाड़ थाना चौरीचौरा हालमुकाम पता तारामण्डल थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर का अपहरण कर लिया गया है। सूचना के बाद एसपी अमित कुमार आनंद ने उसका और सदर पुलिस के साथ महिला थाना व सर्विलांस की संयुक्त टीम को युवक के बरामदगी का जिम्मा सौंपा। सर्विलांस की मदद से पटेल के मोबाइल का अंतिम लोकेशन उसका क्षेत्र में मिला। इसके पश्चात पुलिस टीम ने अपहृता की तलाश शुरू की।
युवक के मोबाइल के काल डिटेल के आधार पर सतीश यादव को पूछताछ के लिए उठाया। उसने अपने साथियों के साथ अपहरण की बात स्वीकार की। सभी को साथ लेकर पुलिस टीम उनके बताए स्थान बकैनिया पहुंची।
वहां एक निर्जन स्थान पर अर्धनिर्मित मकान के कमरे में युवक को बंधक बनाकर रखा गया था। कमरे में बाहर से ताला बंद मिला। ताला खोलवाकर जब पुलिस अंदर गई तो युवक कमरे में मौजूद मिला। इसके बाद घटना में शामिल सभी आरोपितों को जेल भेजा गया है।
गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक सदर सतीश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष उसका दिनेश कुमार सरोज, महिला थाने की थानाध्यक्ष मीरा चौहान और सर्विलांस सेल प्रभारी सुरेंद्र सिंह शामिल रहे।
गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक सदर सतीश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष उसका दिनेश कुमार सरोज, महिला थाने की थानाध्यक्ष मीरा चौहान और सर्विलांस सेल प्रभारी सुरेंद्र सिंह शामिल रहे।
आरोपित बोले नौकरी के नाम पर किया था ठगी
पकड़े गए अपहरणकर्ताओं ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि सतीश यादव के माध्यम से पटेल ने नौकरी के नाम पर पकड़े गए तीन युवकों से साढ़े पांच लाख रुपये लिया था। मांगने के बाद जब पैसा वापस नहीं किया तो उसे साथ लेकर सभी लोग उसका चले आए।
परिजन को फोन कर पैसा मांगने पर पुलिस की जाल में फंसे
पकड़े गए चारों युवकों ने पटेल को कमरे में बंद करने के बाद उनके परिजनों को फोन कर पैसा वापस करने का दबाव बनाया। स्वजन के मोबाइल पर किए गए काल ने पुलिस की राह आसान कर दिया और सभी उसकी चंगुल में फंस गए।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
