मासूम से दुष्कर्म करने वाला अधेड़, पुलिस ने पकड़ा
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कायमगंज/ फर्रुखाबाद नगर के एक मोहल्ले में रिश्तेदारी में आई आठ वर्षीय मासूम के साथ शर्मसार करने वाली निंदनीय घटना घटित होना बताई जा रही है। इस घटना ने सरकार की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की धज्जियां उड़ा दी है। थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव कीरहने वाली महिला ने कोतवाली कायमगंज में पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी आठ वर्षीय बेटी कायमगंज नगर के मोहल्ला छपट्टी निवासी अपनी मौसी के घर आई थी। जहां से वह कुछ सामान लेने एक परचून की दुकान पर पहुंची थी। दुकान से उसकी बेटी मौसी के घर वापस लौट रही थी। उसी समय इसी मोहल्ले में एक राखी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान रखे लगभग 55 वर्षीय अधेड़ दुकानदार राजेश गंगवार ने उसकी बेटी को ₹10 दिए और उससे कहा कि मेरे लिए दुकान पर जाकर एक नमकीन की पुड़िया और पान मसाला की पुड़िया ले आओ। भोली- भाली मासूम बेटी ने उसे सामान ले जाकर दिया। जब वह वहां से चलने लगी तो कामवासना में अंधे अधेड़ ने मासूम को फिर ₹130 देकर कहा कि तुम्हारे पापा हमारे घर पर ऊपर बैठे हैं।वह तुम्हें बुला रहे हैं। इस तरह बहकाकर वह उसे अपने घर के अंदर लेकर चला गया। पीड़िता की मां का आरोप है कि घर ले जाकर उसने मेरी बेटी के हाथ बांध दिए और उसने मुख तथा गुदामैथुन के साथ ही दुष्कर्म किया। काफी समय तक जब उसकी बेटी मौसी के घर वापस नहीं पहुंची। तो खोजबीन की गई । पड़ोसियों के बताए अनुसार जब हम लोग वहां पहुंचे। तब तक लड़की किसी तरह उसके घर से निकल कर बाहर आ गई और उसने उस दरिंदे की सारी करतूतें हम लोगों को बताई। लेकिन तब तक अधेड़ दरिंदा मौके से भाग गया था। पीड़ित मां की तहरीर के आधार पर काफी नानुकर के बाद आखिर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 376, 377 तथा पास्को अधिनियम 2012 की धारा 3 व 4 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कर लिया। अभियोग पंजीकृत होने के बाद पीड़ित आठ वर्षीय नाबालिग बेटी को उपचार एवं चिकित्सा परीक्षण के लिए भेजा गया है। इसी के साथ पुलिस गिरफ्त में आने के बाद आरोपी को भी चालानी कार्यवाही करते हुए डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया गया था।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
