बंधक बनाए गए बिहारी श्रमिकों को कायमगंज व फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशनों पर रोका
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
फर्रुखाबाद :- कोतवाली अलीगंज जनपद एटा के गांव झकरई स्थित ईंट भट्ठे पर कई माह से जनपद बिहार के गया क्षेत्र के निवासी श्रमिक काम कर रहे थे। मजदूरी को लेकर वहां विवाद हो गया। इस सूचना पर बचपन बचाओ आंदोलन के संचालक कैलाश सत्यार्थी ने अपनी टीम वहां भेजी। शुक्रवार शाम विवाद के बाद भट्ठा मालिक ने मजदूरों को ट्रकों में बैठाकर कायमगंज व फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशनों के लिए रवाना किया। एनजीओ संचालक ने इसकी जानकारी आरपीएफ को दी। आरपीएफ ने कायमगंज रेलवे स्टेशन पर 85 व फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन 35 श्रमिकों को रोक लिया। उनके साथ कई बच्चे भी हैं। श्रमिकों के पास रुपये नहीं हैं। आरपीएफ ने उनके लिए सुबह नाश्ता व दोपहर में भोजन की व्यवस्था कराई। भट्ठा मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को एनजीओ के सदस्य अलीगंज गए हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
