वाराणसी में 22,457 किसानों ने कराया फसल बीमा, चिंता से मुक्त हुए अन्नदाता
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
वाराणसी :- रबी-खरीफ सीजन 2022 में फसलों के नुकसान से बचने के लिए 22,457 किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पंजीकरण कराया है। इसके लिए प्रीमियम के तौर पर 319.48 लाख रुपये जमा किया है। 2021 में जनपद के 965 किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 23.38 लाख रुपये का लाभ मिला था। किसान बताते हैं कि ऐन वक्त पर बीमा का लाभ मिलने से अगली खेती करना आसान हो गया। क्राप कटिंग के आधार पर भी फसल बीमा का लाभ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी की फसल मसूर, जौ, मटर, गेहूं, चना और सरसों के लिए प्रति हेक्टेयर बीमित राशि 1.5 प्रतिशत और आलू के लिए पांच प्रतिशत है।क्राप कटिंग के लिए सबसे पहले ग्रामों का चयन किया जाता है। सभी फसलों के लिए अलग- अलग रैंडम नंबर तय होता है। इसी आधार पर क्राप कटिंग होती है। कृषि विभाग के मुताबिक चयनित खेत की फसल पकने पर निश्चित तिथि को 10 गुणा 10 गुणा 10 मीटर भुजा वाला समबाहु त्रिभुज बनाकर फसल काटी जाती है। फिर उसकी तौल की जाती है। इस प्रकार ग्रामवार सूची के अनुसार क्राप कटिंग करके योजना का लाभ तय किया जाता है।बरथरा कला निवासी सत्येंद्र विक्रम सिंह ने दो हेक्टेयर में धान की खेती में 55 हजार रुपये खर्च किए। बताते हैं कि 2021 में अचानक आई बाढ़ में दो हेक्टेयर की फसल बर्बाद हो गई। धान की उपज बेचकर कार्य कराने की सभी उम्मीदें धूमिल हो गईं। हालांकि संयोग था कि प्रधानमंत्री फसल बीमा करा लिया था। तभी फसल नुकसान पर 70 हजार रुपये से अधिक का बीमा लाभ मिला। नुकसान की भरपाई होने से माथे पर खिंची चिंता की लकीरें मिट गईं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
