शमसाबाद में चोरों का आतंक जारी
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शमसाबाद /फर्रूखाबाद :- थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक जारी है।चोरों ने लगातार दूसरी चोरी को अंजाम दिया।चोर लाखों के जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गए।
शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव नगला गढ़ी निवासी सुनील कुमार पुत्र नेकराम के घर बीती रात अज्ञात चोरों ने जीने के सहारे से चढ़कर अंदर कमरों के ताले तोड़कर बक्से में रखे लाखों रुपए के सोने के जेवरात तथा कपडा,साड़ी, बक्सा ,पीतल के बर्तन एवं लगभग 20,000 रुपए की नगदी चुराकर ले गए। जिसमें प्रार्थी का लगभग दो लाख रुपए का नुकसान हो गया है।पीड़ित विगत 14 मार्च 2023 को अपनी बहन को बुलाकर घर लाया था। उसके भी सभी सोने एवं चांदी के जेवरात चोर चुरा ले गए। सुबह उठने पर परिजनों ने देखा तो वो भौचक्के रह गए।सभी दरवाजे खुले पड़े थे एवं दूर खेत में बक्सा व बिखरा हुआ सामान पड़ा था।चोरी से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।चोर लगातार एक के बाद एक घटना को अंजाम दिए जा रहे हैं।पूरे मामले की पीड़ित ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।
रिपोर्टर – महेश वर्मा

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
