तेज रफ्तार ट्रक ने कार में मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत…एक गंभीर, चालक फरार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
फर्रूखाबाद :- दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। हादसा तेज रफ्तार ट्रक के कार को टक्कर मारने से हुआ है।
कन्नौज जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। दरअसल, तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को छिबरामऊ के सौ शैय्या अस्पताल पहुंचाया।यहां डॉक्टर ने तीन को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, सभी कन्नौज जिले के रहने वाले हैं। फर्रुखाबाद में किसी कार्यक्रम मे शामिल होकर कन्नौज वापस लौट रहे थे। तभी काली नदी के पास हादसा हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
