नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9616953133 / 8318645910,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , धरने पर बैठे किसान नेता, कायमगंज कोतवाल पर लगे कई आरोप, छठे दिन मुकदमा दर्ज – V News Live24

V News Live24

Latest Online Breaking News

धरने पर बैठे किसान नेता, कायमगंज कोतवाल पर लगे कई आरोप, छठे दिन मुकदमा दर्ज

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

फर्रुखाबाद
भारती कृषक एसोसिएशन ने जनसमस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एसडीम सदर को सौंपा।
ज्ञापन में कहा है कि कायमगंज की कोतवाली एक सजायाफ्ता चलाता है।इंस्पेक्टर,दरोगा,सिपाही सब उसकी दुकान पर हाजिरी देते हैं। इसके मोबाइल फोन से सारी लिखा पढ़ी लेन देन(सुविधा शुल्क) वसूली होती है। आरोपी के सभी फोन की काल डिटेल की जांच कराई जाए। दिनांक 13/2/2025 की घटना मुन्नालाल सक्सेना के बेटे पर हमला कर दुकान का सामान फेंका गया। दुकान से रुपया निकाल लिया,इस घटना में छेड़छाड़,मारतोड़ की गयी यह सब घटना प्रभारी निरीक्षक रामौतार की मिलीभगत द्वारा करायी गई। तत्काल इनको हटाया जाए
कोतवाली कायमगंज में बड़ा से बड़ा अपराध पंजीकृत नहीं किया जाता है। पीड़ित पर 126/135 की कार्यवाही की जाती है। मोहल्ला जवाहरगंज निवासी किसान नेता द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार मुकदमा तत्काल किया जाए और आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।दिनांक 14/2/2025 को पुलिस अधीक्षक के आदेश पर भारती कृषक एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल कोतवाली कायमगंज पहुंचा तो मुकदमा दर्ज करने से प्रभारी निरीक्षक रामौतार ने मना कर दिया और फोन द्वारा विपक्षी को भड़काया गया।आरोपी पड़ोसी और उसके साथ आए करीब 15 गुंडे साथियों से अपमानित कराया। अगले दिन एसपी साहब के पास फिर शिकायत की गई। इसके बाद आज तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। आरोपी मुसम्मात चना कुंवर धर्मसाला ट्रस्ट की जगह व नगर पालिका परिषद कायमगंज की दुकान संख्या छ: पर कब्जा कर अवैध दुकान मकान बना लिया।चना कुंवर धर्मसाला ट्रस्ट का अब कोई सदस्य जीवित नहीं है। अवैध कब्जा किए है इसकी जांच की जाए।इसकी अपनी खुद की कोई जगह नहीं है। कायमगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने जाता है।उसकी तहरीर बदलने का दबाव बनाया जाता है, पूर्व में भगौतीपुर में दो मां बाप की बेटियों की हत्या कर शव पेड़ से लटका दिए,जबरन फैजबाग चौकी मे रामवीर और पप्पू उर्फ महेंद्र की तहरीर बदल कर मुकदमा दर्ज कर दो बेटियों की हत्या का राज छिपा लिया गया। लाखों रुपया सुविधा शुल्क लेकर आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। रामवीर, पप्पू उर्फ महेंद्र भारती कृषक एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी हैं बेटियों के असली मुल्जिमों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
यह कि यदि समय रहते कार्यवाही नहीं होती है तो किसी भी समय आवेदक भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे।इसकी सारी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। यदि मुन्नालाल के परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना होती है।तो इसकी जिम्मेदारी कायमगंज कोतवाल और चौकी प्रभारी कायमगंज दोनों ही दोषी होंगे।
इस मौके पर सुनील कुमार दुबे राष्ट्रीय अध्यक्ष, अमरीश शुक्ला राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,रामलाल गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष,मुन्नालाल सक्सेना प्रदेश महासचिव, नरेंद्र सोमवंशी जिलाध्यक्ष भाकियू भानु,रामवीर सिंह पाल प्रदेश उपाध्यक्ष,प्रताप सिंह गंगवार प्रदेश संगठन सचिव, रामवीर मंडल अध्यक्ष कानपुर, शीलचंद्र जिलाध्यक्ष,रमाकांती जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ,सुमन राजपूत आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जिला प्रशासन के निर्देश पर छठे दिन मुकदमा दर्ज 

सूत्रों की मानें तो जिला प्रशासन द्वारा ज्ञापन लेने के पश्चात किसान नेताओं की मांग पर कायमगंज कोतवाली पुलिस को निर्देश दिया गया। आरोपी पड़ोसी सहित आठ नाम दर्ज व कई अज्ञात के नाम संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]