बाइकों की आमने – सामने भिडंत , एक की मौत चार घायल

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कायमगंज / फर्रुखाबाद :- मार्ग दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए सीएचसी कायमगंज लाया गया। प्रथम उपचार के बाद चिकित्सक ने घायलों को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
क्षेत्र के गांव नियामतपुर ढीलावली निवासी ओमवीर (35) पुत्र दुलारे लाल अपने साथी राहुल(35) पुत्र रामादीन के साथ विक्की से गांव ब्राहिमपुर बाजार करने के लिए गया था। दोनों बाजार कर घर वापस आ रहे थे तभी अलीगंज – कायमगंज मार्ग बंबा के पास विपरीत दिशा से आ रहे बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई जिस पर सवार अमित (37)पुत्र लल्लू सिंह निवासी अकाखेड़ा थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर की बाइक पर मीना देवी (40)लल्लू सिंह विद्याभारती (22) पत्नी आजाद व एक साल की बच्ची को लेकर सवायतपुर थाना जैथरा जा रहे थे रिश्तेदारी में जा रहे थे। सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए कायमगंज के सीएचसी लाया गया। ड्यूटी पर ताना चिकित्सा के अमित कुमार ने ओमवीर को मृत घोषित कर दिया वहीं उक्त चारों घायलों को प्रथम उपचार के बाद लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मृतक ओमवीर की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी क्षमता देवी का रो रो के बुरा हाल हो रहा था। अर्जुन ने बताया ओमवीर की बड़ी बेटी शायना जो कि इंटर की छात्रा है व एक बेटा प्रिंस है ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
