आपत्तिजनक जनक वीडियो बनाने वाले शिक्षक को साले और भतीजों ने बुरी तरह से था पीटा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
– आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाले शिक्षक व उसके साले पर 2022 में हुई थी कोतवाली कायमगंज में कानूनी कार्यवाही
कायमगंज / फर्रूखाबाद :- आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाले शिक्षक के बारे में जितनी ही जानकारी की जा रही है तो एक न एक नया मामला सामने आता है जिससे यह कहना बहुत मश्किल होता है की शिक्षक ऐसे भी होते हैं। जहां योगी सरकार माफिया थरथर कांपते हैं। वही शमशाबाद ब्लॉक क्षेत्र गांव खुड़ना घमघमा के उच्च प्राथमिक विद्यालय के पद पर तैनात इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार जो कि वर्तमान में कायमगंज से सटे गांव दत्तू नगला में एक किराए के मकान में रहता है। सूत्रों ने बताया कि मार्स महीना सन 2022 में प्रवीन की पत्नी ने उसको कुछ गलत हरकतें करते हुए देखा था। जिसका उसने विरोध किया था। जिस पर प्रवीण ने अपनी पत्नी को बुरी तरह से मारा पीटा था। पत्नी की सूचना पर उसके मायके से उसके भाई भतीजे ग्राम दत्तू नगला पहुंचे जहां देर शाम को उन्होंने शिक्षक को लात जूते और घुसो से मारपीट कर बेदम कर दिया था। शिक्षक पर इतनी मार पड़ी थी कि वह उठ भी नहीं पा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली कायमगंज ले गई थी। जहां शिक्षक के घायल होने पर पुलिस ने उसका चिकित्सीय परीक्षण कराया था। बाद में दोनों पक्षों की तहरीर पर एक – दूसरे के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की थी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
