तीर्थ नगरी कम्पिल में लगे पलायन मकान बिकाऊ के पोस्टर

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कम्पिल / फर्रुखाबाद
दबंगों द्वारा जेसीबी से रास्ता खोद कर किया गया अवरुद्ध तो परेशान मोहल्ले वासियों ने लगाए मकान बिकाऊ के पोस्टर। दिन भर लगे रहे पोस्टर प्रशासन को नहीं लगी भनक!
दबंगों के भय से परेशान मोहल्ले के छ:- सात लोगो ने मकान बिकाऊ के पोस्टर अपने आवास पर लगा दिए।दबंगों से भयभीत मोहल्ले वालो ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि दबंगो ने निकास पर जेसीबी चलवा कर निकास गहरे गहरे गड्ढे करा दिए हैं।वार्ड नंबर 2 लक्ष्मी बाई नगर जिसमें प्रधानमंत्री आवास के तहत सभी लोगो आवास मिले हुए हैं। छः सात परिवार वर्षों से रह रहे हैं ।असलम खां, जहीर अहमद,हबीब अहमद, खुद्दू अली,कल्लू अली, लाल मोहम्मद, मोहम्मद जमील के परिवार की महिलाओं ने बताया है 10 से 15 सालों से हम लोग का एक ही निकास से आते जाते हैं जिसमें बिजली विभाग के कनेक्शन व मीटर भी लगे हुए हैं। लेकिन उनका रास्ता दबंगई से बंद किया जा रहा है। जब निकास नहीं है तो वह लोग कैसे आवागमन करेंगे। मजबूरन मकान बेचना पड़ रहा है।
क्या बोले जिम्मेदार
जब इस संबंध में थाना प्रभारी कम्पिल विश्वनाथ आर्य के सीयूजी नंबर 9454403323 से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि इस तरह का कोई भी मामला अभी तक उनके संज्ञान में नहीं है जानकारी होने पर कार्रवाई की जएगी ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
