पूर्व चेयरमैन के घर के नजदीक देखा गया संदिग्ध युवक,पालिका अध्यक्ष बोले हो रही रेकी

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
– सीसीटीवी फुटेज में कैद संदिग्ध युवक,बड़ी घटना के फिराक में था संदिग्ध आरोपी
अलीगंज / एटा (मोहित यादव) :- एटा जनपद के अलीगंज कस्बे में में भाजपा के पूर्व पालिका अध्यक्ष के घर के संदिग्ध युवक देखा गया।आरोप है कि युवक पूर्व पालिका अध्यक्ष के घर की रेकी कर रहा था और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।संदिग्ध युवक सी सी टी वी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है।युवक चेयरमैन के घर के बाहर मुंह पर गमछा बांधकर बाहर दीवार का सहारा लेकर ताक झांक कर रहा था।संदिग्ध व्यक्ति की मंशा क्या थी ये साफ नहीं हो पाई।जैसे ही भाजपा नेता ब्रजेश गुप्ता उर्फ राजू भैया ने गाड़ी लेकर प्रवेश किया वैसे ही संदिग्ध युवक भागकर छुप गया।घिरा देख युवक भागने लगा चेयरमैन ने पीछा भी किया परन्तु युवक मौके से फरार हो गया।भाजपा नेता के घर की रेकी करने की संदिग्ध युवक की क्या मंशा थी ये अभी साफ नहीं हो पाया है।घटना शुक्रवार की देर रात की बताई जा रही है।भाजपा नेता ने अलीगंज थाना पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी गई और सीसीटीवी वीडियो फुटेज अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस को सौंपे गए। थाना अलीगंज के निवासी पूर्व चेयरमैन बृजेश गुप्ता उर्फ राजू 11 मार्च को बाहर से लौट कर आ रहे थे। राजू गुप्ता अपने निज निवास मोहल्ला रामप्रसाद गॉड में प्रवेश कर ही पाए थे।दौड़ते युवक को देख पूर्व पालिका अध्यक्ष ने रोकने का प्रयास किया और अपनी लाइसेंसी बंदूक से लैस बृजेश गुप्ता जब गाड़ी से बाहर निकले तो उपरोक्त व्यक्ति कोठी के अंदर घुस गया और घूमकर गाड़ी के पीछे आ गया। जैसे ही गार्ड द्वारा व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश की गई वहां से भाग खड़ा हुआ। पूर्व चेयरमैन ने थाना पुलिस को सूचित किया और सीसीटीवी फुटेज को पुलिस को दिये। पूर्व विधायक गेंदालाल के पुत्र पूर्व चेयरमैन बृजेश गुप्ता है। पूर्व में भी पूर्व चेयरमैन के पिता गेंदालाल पर कई बार हमले हो चुके हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
