नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9616953133 / 8318645910,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , घृणित कृत्य करने वाले शिक्षक पर BSA मेहरबान, न्यायाधीश बन कार्यवाही की जगह चेतावनी दे दिया अभयदान – V News Live24

V News Live24

Latest Online Breaking News

घृणित कृत्य करने वाले शिक्षक पर BSA मेहरबान, न्यायाधीश बन कार्यवाही की जगह चेतावनी दे दिया अभयदान

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

फर्रुखाबाद :-  अश्लील वीडियो बनाने वाले शिक्षक पर BSA मेहरबान, दोषी होने पर भी क्लीन चिट। विधिक कार्यवाही की जगह न्यायाधीश बन चेतावनी देकर दिया अभयदान।
शिकायतकर्ता द्वारा शिक्षक प्रवीण की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई। जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपनी आख्या लगाते हुए कहा है कि आई०जी०आर०एस० / 1284 /2025-26
उपरोक्त के सम्बन्ध में आपको अवगत कराना है कि आई०जी०आर०एस० प्रणाली के माध्यम से प्राप्त। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,
फर्रुखाबाद।
शिकायत संख्या:–40015925006331 में विनय सक्सेना द्वारा शिकायत कर अवगत कराया गया है कि फर्रुखाबाद के शमसाबाद ब्लॉक में स्थित उच्चप्राथमिक विद्यालय खुड़ना धमगमा में तैनात इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार पर अक्टूबर 2023 में उच्चाधिकारियों के आदेश पर बीईओ शमसाबाद बीरेन्द्र पटेल बीईओ भारती मिश्रा द्वारा जांच में कमेटी बनाकर जांच की गई थी। दोषी पाए जाने पर शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया था। किन्तु उच्चाधिकारियों द्वारा आरोपित शिक्षक पर दोषी पाए जाने के बाद भी कानूनी कार्यवाही न किया जाना चिंता का विषय है शिक्षक प्रवीण कुमार की कार्यप्रणाली काफी संदिग्ध है। अतः महोदय से निवेदन है कि उक्त प्रकरण में भारती मिश्रा द्वारा दी गई रिपोर्ट का संज्ञान लेकर विधिक कार्यवाही करने की। प्रवीण कुमार इं०प्र०अ० प्रा०वि० धमगवां वि०क्षेo शमसाबाद के वायरल वीडियों की जांच खण्ड शिक्षा अधिकारी शमासाबाद एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी मोहम्मदाबाद से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,
फर्रुखाबाद।
करायी गयी उक्त खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा प्रकरण की संयुक्त जांच कर दिनांक 07.10.2024 को अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को आख्या उपलब्ध करायी गयी जिसमें उनके द्वारा प्रवीण कुमार इं०प्र०अ० प्रा०वि० धमगवां वि०क्षे0 शमसाबाद को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया तत्क्रम में कार्यालय के पत्र दिनांक 07.10.2024 के द्वारा प्रवीण कुमार इं०प्र०अ० प्रा०वि० धमगवां वि०क्षे० शमसाबाद को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए खण्ड शिक्षाअधिकारी मुख्यालय एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद को जांच अधिकारी नामित किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी, मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद द्वारा पत्र दिनांक- 26.12.2024 द्वारा प्राप्त करायी गयी जांच आख्या के कम में कार्यालय के पत्र दिनांक 30.12.2024 द्वारा प्रवीण कुमार को कठोर चेतावनी देते हुए बहाल किया गया है। हालांकि विभागीय अधिकारियों द्वारा घृणित कृत्य करने वाले शिक्षक को दो सदस्यीय जांच टीम द्वारा प्रथम दृष्टया में दोषी पाने के बाद चेतावनी देना हास्यास्पद प्रतीत होता है। जबकि इस तरह के घृणित कृत्य करने वाले शिक्षक पर विधिक व ठोस कार्यवाही होनी चाहिए थी। लेकिन BSA पोर्न एक्टर शिक्षक पर मेहरबान होना जनपद के पूरे शिक्षा विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है। शीघ्र ही इस घृणित शिक्षक की काली करतूत का अगला पर्दाफाश किया जाएगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]