दबंगो ने व्योवृद्ध को मारपीट किया घायल
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कायमगंज/ फर्रुखाबाद :- मामला कोतवाली कायमगंज का बताया जा रहा है। जहां पीड़ित के अनुसार उसे पहले दबंगों ने पीटा और पुलिस बुलाकर पीड़ित को ही कराया प्रताड़ित। कोतवाली क्षेत्र के गांव जिऊनी निवासी सत्यबती पत्नी वीरे ने कोतवाली प्रभारी कायमगंज को लिखित तहरीर कहा है कि 23 फरवरी को शाम लगभग 5:00 बजे वह अपने खेत से जानवरों के लिए चारा लेने गई थी।
उसी समय उसी के गांव के रजनेश, सुरजीत व गीता पत्नी रजनेश यह सभी लोग आकर उसकी छत पर चढ़ गए और उसके घर में नीचे ईट पत्थर मारने लगे। उस समय उसके वृद्ध ससुर पाईराम अकेले थे। उन्होंने इन लोगों के कृत्य का विरोध किया । तो इन सभी ने उन्हें घेरकर घर के अंदर ही लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोप है कि इनकी पिटाई से वृद्ध की नाक से खून बह रहा था। पीड़ित का कहना है कि जब तक हम लोग अपने घर पहुंचे। तब तक विपक्षियों ने ही डायल 112 पर सूचना देकर पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की बात ना सुनकर उल्टे उन्हें ही प्रताड़ित किया। दबंगों तथा पुलिस की प्रताड़ना से बहुत अधिक परेशान, जिसकी नाक से खून बह रहा था, वृद्ध सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज गेट के सामने तहसील की तरफ पड़े एक तख्त पर लेटा हुआ कराह रहा था। उसकी स्थिति देखकर ऐसा लग रहा था कि वृद्ध व्यक्ति के काफी गंभीर चोटें लगी होंगी। इस प्रकरण में समाचार लिखे जाने तक शायद पीड़ित की ओर से दी गई तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
