बच्चों के विवाद को लेकर कई राउंड फायरिंग, गोली लगने से किशोर सहित दो घायल,दो आरोपी घर से गिरफ्तार,
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पुलिस ने आरोपियों के घर से फाबड़ा सहित एक तमंचा 10 कारतूस ब एक खोखा किया बरामद
शमसाबाद/फर्रुखाबाद :- रंग खेलने को लेकर बच्चों बच्चों में विवाद हो गया था। जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से थाना पुलिस ने एनसीआर दर्ज की थी। वही गुरूवर को सुल्तानगंज खरेटा के मजरा गंगागंज मैं आरोपियों अमित पुत्र श्रीपाल अनुज पुत्र श्रीपाल द्वारा अंधाधुंध फायरिंग करने से सुल्तानगंज घंटा के मजरा गंगागंज निवासी श्री राम पुत्र अमर सिंह उम्र 13 वर्ष गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया गोली किशोर के पेट में लगी घायल किशोर को ग्रामीणों द्वारा सीएससी शमशाबाद ले जाया गया जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर होने पर लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद के लिए रेफर कर दिया है।ग्रामीणों के अनुसार पता चला है कि कल होली के रंग को लेकर बच्चों बच्चों में विवाद हो गया था जिसमें फावड़ा लगने से एक व्यक्ति दीपक घायल हुआ था उसी बात को लेकर गुरूवार सुबह 11 बजे विवाद हो गया जिसमें अमित पुत्र श्रीपाल ब अनुज पुत्र श्रीपाल ने दबंगई के चलते अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिसमें एक गोली श्रीराम उम्र लगभग 13 बर्ष के लगी जिससे वह घटनास्थल पर ही गिर गया पेट में गोली लगने के बाद। घायल के परिजनों ब ग्रामीणों में हड़कंप मच गया घटना के बाद किसी ग्रामीण ने डायल 112 को सूचना दे दी डायल 112 मौके पर पहुंची और देखा कि आरोपियों व उनके परिजनों को घर में ही ग्रामीणों ने बंद कर दिया है और बाहर से ताला डाल दिया जिसकी सूचना 112 ने थाना पुलिस को दी जिस पर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार भाटी अपने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और कमरे में बंद आरोपियों को बाहर निकाला आरोपियों के साथ-साथ परिवार की महिलाओं को भी ग्रामीणों द्वारा बंद कर दिया गया था पुलिस ने आरोपियों से तलाशी में एक तमंचा ब 10 कारतूस तथा एक खोखा आरोपियों के घर के बाहर सड़क से बरामद किया है। पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने ले आई है तथा घायल श्रीराम को सीएचसी शमसाबाद से लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया है।
रिपोर्टर :- महेश वर्मा

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
