बाइक की टक्कर से साधू घायल
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कायमगंज/फर्रुखाबाद
भंडारा खाने जा रहे साधु के बाइक सवार ने मारी टक्कर गंभीर रूप से उठा दूंगा भाई राहगीरों ने सीएचसी भिजवाया हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने साधु को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
गुरुवार को प्रात: 11 बजे साधु पन्नालाल पुत्र भवानी लाल निवासी ब्रह्मसरोवर थानेसर कुरूक्षेत्र हरियाणा अपनी बेटी को देखने के लिए कायमगंज एक निजी चिकित्सक के यहां आए हुए थे साधु ने बताया कि उनकी पुत्री का ऑपरेशन हुआ था इसकी सूचना पर वह आए थे नगर के मोहल्ला पटवन गली में साईं मंदिर में हो रहे भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए जा रहे थे उसी समय चौराहा से चिलॉका की ओर जा रहे हैं तेज बाइक संख्या डीएल 5एस बीए 4945 सवार ने उनको टक्कर मार दी जिससे उनका पैर टूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरों ने मौके पर ही बाइक सवार को पकड़ लिया साधू को अस्पताल ले जाते समय बाइक सवार मोहल्ले वालों को धक्का देकर भाग गया है हालाकि युवक की बाइक मोहल्ले के युवकों ने खड़ी कर ली है। चिकित्सकों साधु की हालत गंभीर देखते हुए उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
