महिलाओं ने ठेके से शराब निकाल लगाई आग, पुरुषों को भी पीटा
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अलीगंज / एटा :- आग लगाने के बाद शराब बहने लगी थी। कुछ शराबी बाद में डोलची लेकर पहुंच गए और शराब भरने लगे। इतना ही नहीं कुछ लोग डंडा से शराब की बोतल पौआ भी निकालने लगे।
होली के त्योहार पर सुबह से शराब पी रहे पतियों को देखकर महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। पहले तो एकत्रित महिलाओं ने पतियों को दौड़ा लिया। एकत्रित होकर महिलाओं की भीड़ शराब के ठेके पर पहुंच गई। शराब बाहर निकालकर आग के हवाले कर दी। जानकारी पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को शांत कराया।थाना अलीगंज क्षेत्र के गांव अमरौली रतनपुर में महिलाएं गांव के बीचों-बीच संचालित देशी शराब का ठेका विरोध के साथ शिकायतें करती रही हैं। होली त्योहार पर पतियों को सुबह से शराब पीता देख महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। बुधवार की देर रात महिलाएं एकत्रित हुईं और शराब के ठेका के पास पहुंच गई। लाठी-डंडे लेकर पहुंची महिलाओं ने शराब पी रहे पति व अन्य लोगों को जमकर दौड़ाया। समूह के रूप में एकत्रित हुई महिलाए देशी शराब के ठेका पर पहुंच गई। महिलाओं ने ठेका से शराब बाहर निकाली और सड़क पर डालकर शराब में आग लगा दी। शराब में आग लगते देख आसपास के लोग एकत्रित हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही अलीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और कानूनी कार्रवाई में जुट गई। ठेकेदार सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि महिलाओं ने 184 पेटी देशी शराब की जला दी, जिसकी कीमत पांच लाख 26 हजार पांच सौ रूपये है। पूरे मामले में पुलिस को तहरीर का इंतजार है।
अमरौली रतनपुर में शराब का ठेका नियमानुसार चल रहा है। किसी प्रकार का कोई प्रार्थना पत्र नहीं मिला है। पुलिस की जांच में सही बात पता चल सकेगी कि घटना के पीछे क्या कारण है।अभय गंगावार, जिला आबकार अधिकारी एटा
पत्नियों को लाठी लाते देख भाग गए पति
काफी संख्या में महिलाएं लाठी लेकर पहुंची। अपनी-अपनी पत्नियों के हाथ में लाठी देख पति भाग लिए। महिलाओं ने शराब पी रहे शराबियों को जमकर दौड़ाया। कुछ युवक हाथ में शराब की बोतल लेकर भागते हुए दिखाई दिए।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
